trendingNow12620342
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

होमग्राउंड पर जमाएंगे रंग...रोहित शर्मा के बाद अब कोहली की बारी, 11 साल छोटे प्लेयर की कप्तानी में खेलेंगे विराट

Virat Kohli Ranji Trophy: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं. इसके लिए वह पिछले कई दिनों से पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर से ट्रेनिंग ली है.

होमग्राउंड पर जमाएंगे रंग...रोहित शर्मा के बाद अब कोहली की बारी, 11 साल छोटे प्लेयर की कप्तानी में खेलेंगे विराट
Rohit Raj|Updated: Jan 28, 2025, 11:46 AM IST
Share

Virat Kohli Ranji Trophy: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं. इसके लिए वह पिछले कई दिनों से पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर से ट्रेनिंग ली है. कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले मंगलवार को दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की.

विराट ने 15 मिनट तक खेला फुटबॉल

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे 36 वर्षीय कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. विराट अपने से 11 साल छोटे आयुष बदोनी की कप्तानी में यह मैच खेलेंगे. उन्होंने अपना पिछला रणजी मुकाबला 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. कोहली मंगलवार सुबह ठीक नौ बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. टीम से मिलने और ‘वार्म अप’ के बाद उन्होंने करीब 15 मिनट तक फुटबॉल खेला. यह स्टार खिलाड़ी अपने नए साथियों के साथ सहज दिखा.

ये भी पढ़ें: राजकोट में 'राजा' बनेंगे अर्शदीप सिंह? निशाने पर महारिकॉर्ड, पीछे छूट जाएगा पाकिस्तानी बॉलर

सरनदीप सिंह हैं दिल्ली के कोच

दिल्ली के लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं और उन्हें अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे. अभ्यास ड्रिल दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह के मार्गदर्शन में हुई. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टेस्ट दौरे के बाद वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित भारत के सभी स्टार खिलाड़ी अपनी रणजी टीमों के लिए खेल रहे हैं. ऐसा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के इस आदेश के कारण हुआ है कि खिलाड़ियों को अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से समय मिलने पर घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए.

 

 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को क्या हुआ? राजकोट में खेलेंगे या बैठेंगे बाहर, प्लेइंग-11 में होगी विस्फोटक ऑलराउंडर की वापसी!

रोहित और यशस्वी नहीं खेलेंगे रणजी मैच

रोहित शर्मा (मुंबई) और ऋषभ पंत (दिल्ली) को अपनी-अपनी टीमों के लिए ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए 12 विकेट चटकाए. वहीं, शुभमन गिल ने पंजाब के लिए शतक बनाया. पंजाब को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा. पंत, रोहित, यशस्वी जायसवाल (मुंबई) आगामी रणजी मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि वे छह फरवरी से नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, केएल राहुल कर्नाटक के लिए खेलेंगे.

Read More
{}{}