trendingNow12802778
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कुलदीप यादव के इस कदम ने फैंस को किया हैरान! पहले मंगेतर के साथ शेयर की Photos, बाद में कर दी Delete

भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी मंगेतर वंशिका के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, लेकिन फिर तुरंत ही उन्हें डिलीट भी कर दिया. कुलदीप यादव के इस कदम ने फैंस को अचानक हैरान कर दिया है. कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की है.

कुलदीप यादव के इस कदम ने फैंस को किया हैरान! पहले मंगेतर के साथ शेयर की Photos, बाद में कर दी Delete
Tarun Verma |Updated: Jun 16, 2025, 12:13 PM IST
Share

भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी मंगेतर वंशिका के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, लेकिन फिर तुरंत ही उन्हें डिलीट भी कर दिया. कुलदीप यादव के इस कदम ने फैंस को अचानक हैरान कर दिया है. कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की है. इस कपल ने 4 जून को लखनऊ में एक निजी समारोह में सगाई की थी, जिसमें टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर रिंकू सिंह सहित कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

कुलदीप यादव के इस कदम ने फैंस को किया हैरान!

कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली हैं और एलआईसी में काम करती हैं. कुलदीप यादव ने मंगेतर वंशिका के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद तुरंत डिलीट भी कर दी थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फैंस ने कुलदीप यादव के इस एक्शन को पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरी कुलदीप यादव ने पोस्ट अपलोड करने के बाद डिलीट क्यों की थी.

कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार

कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के इस मुश्किल दौरे पर कुलदीप यादव भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में से कितने मुकाबले खेलते हैं. कुलदीप यादव और वंशिका की शादी संभवतः नवंबर में होने की उम्मीद है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे. खासकर बर्मिंघम, लॉर्ड्स और द ओवल की परिस्थितियों में जहां स्पिन को मदद मिलने की संभावना है.

टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर

कुलदीप यादव टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. कुलदीप यादव ने 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने टेस्ट मैचों में 4 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में 113 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में 2 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव के नाम वनडे क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत के लिए 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए कुलदीप यादव ने 69 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 2 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं.

Read More
{}{}