trendingNow12865887
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG सीरीज के 17.5 लाख बने बोझ... बेंच पर बैठे-बैठे गर्म हुई जेब, क्या खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर?

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कभी भारतीय टीम हावी नजर आई तो कभी मेजबान. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी चमके, लेकिन एक प्लेयर के लिए लाखों रुपये भी बोझ बन गए. इस सीरीज के बाद इस खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण लग चुका है.   

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav
Kavya Yadav|Updated: Aug 03, 2025, 04:17 PM IST
Share

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कभी भारतीय टीम हावी नजर आई तो कभी मेजबान. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी चमके, लेकिन एक प्लेयर के लिए लाखों रुपये भी बोझ बन गए. इस सीरीज के बाद इस खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण लग चुका है. पूरी सीरीज ये स्टार प्लेयर मौके को तरसता रह गया. आखिरी मैच में भी इस प्लेयर को मौका नहीं मिला. 

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की. वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रुप-B लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें सालाना बीसीसीआई की तरफ से 3 करोड़ जबकि एक टेस्ट मैच खेलने पर 7 लाख रुपये मिलते हैं. अगर कोई खिलाड़ी टॉप-15 में है जबकि प्लेइंग-XI में नहीं तो उसे आधी सैलेरी दी जाती है. ऐसे में कुलदीप यादव को इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच के हिसाब से 17.5 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन ये भी बोझ से कम नहीं होंगे. 

क्यों नहीं मिला मौका? 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में बैटिंग में गहराई देखने को मिली. कुलदीप यादव स्पेशल तौर पर स्पिन गेंदबाज हैं. बैटिंग में गहराई के चलते उन्हें मौका नहीं मिला. कुलदीप के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को मौके दिए गए, जिसमें वह खरे उतरे हैं. वाशिंगटन ने चौथे टेस्ट में शतक जबकि 5वें टेस्ट में ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई. उन्होंने गेंद से भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और अब कुलदीप के सामने रोड़ा बन चुके हैं. 

ये भी पढे़ं.. IPL 2025 में इग्नोर... अब चैंपियन RCB में वापसी का 'मास्टर प्लान', DPL के पहले ही मैच में मचाया कोहराम

कुलदीप के आंकड़े शानदार

कुलदीप के टेस्ट क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने 2024 में टेस्ट में कमबैक कर कमाल की गेंदबाजी की और महज 5 टेस्ट मैं 20+ विकेट अपने नाम किए थे. अब उनके सामने वाशिंगटन भले ही रोड़ बन चुके हैं, लेकिन भारतीय पिचों पर होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें बतौर स्पिनर मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर भी कई दिग्गजों ने कुलदीप का सपोर्ट किया. 

Read More
{}{}