trendingNow12789014
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बेंगलुरु हादसे ने चीर कर रख दिया दिग्गज कपिल देव का कलेजा, बोले - जश्न मनाओ लेकिन...

आरसीबी के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे को कई दिग्गज क्रिकेटरों ने दुखद बताया. भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है.

बेंगलुरु हादसे ने चीर कर रख दिया दिग्गज कपिल देव का कलेजा, बोले - जश्न मनाओ लेकिन...
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 06, 2025, 12:11 AM IST
Share

Kapil Dev Statement: आरसीबी के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे को कई दिग्गज क्रिकेटरों ने दुखद बताया. भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि भविष्य में ऐसी गलतियां न दोहराई जाएं.

ऐसी गलतियां न दोहराई जाएं

एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने कहा कि इस घटना ने उन्हें बहुत बुरा महसूस कराया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस दुखद हादसे से सीखना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गलतियां न दोहराई जाएं. कपिल देव ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'जिंदगी जश्न से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.' उनका मानना है कि किसी भी जीत का जश्न मनाना अच्छा होता है, लेकिन यह एक नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से होना चाहिए. उन्होंने आयोजकों, टीमों और सभी हितधारकों से ऐसे बड़े आयोजनों के दौरान विवेक बनाए रखने की अपील की.

'गलतियां इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि...'

इस भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, 'गलतियां इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि आप मौज-मस्ती कर रहे हों और जान गंवा बैठें.' कपिल देव ने सुझाव दिया कि अगर भविष्य में कोई टीम जीतती है, तो उन्हें शांत और धैर्य बनाए रखना चाहिए. उन्होंने सीधे तौर पर आयोजकों और आरसीबी को चेतावनी दी कि सेलिब्रेशन से पहले जीवन की अहमियत समझनी चाहिए. कपिल देव के बयान से यह साफ है कि वह भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की कमी से बेहद निराश हैं. 

भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर भी दिया बयान 

कपिल देव ने कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'वे एक अच्छी टीम हैं. क्रिकेट एक टीम गेम है और अगर वे एक टीम के रूप में खेलते हैं तो उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे. चाहे वह शुभमन गिल हो या जसप्रीत बुमराह... यह व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि एक टीम के रूप में खेलने के बारे में है. यह अधिक महत्वपूर्ण है. उन्हें शुभकामनाएं और उम्मीद है कि वे विजयी होकर लौटेंगे.' भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

Read More
{}{}