trendingNow12410417
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

क्रिस गेल का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड टूटा, रिकॉर्डतोड़ छक्के लगाकर 29 साल का बल्लेबाज बना बादशाह

T20 फॉर्मेट के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने गुच्छों में रिकॉर्ड्स बनाए हुए हैं. उनके कई रिकॉर्ड्स तो ऐसे हैं, जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आता है. हाल ही में गेल एक टी20 रिकॉर्ड को उनके ही देश के बल्लेबाज ने ध्वस्त कर दिया.

क्रिस गेल का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड टूटा, रिकॉर्डतोड़ छक्के लगाकर 29 साल का बल्लेबाज बना बादशाह
Shivam Upadhyay|Updated: Sep 01, 2024, 11:03 PM IST
Share

Chris Gayle Record Broken : वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए क्रिस गेल का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में बल्लेबाजी करते हुए पूरन ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का क्रिस गेल का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शनिवार को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ अपनी पारी में पूरन ने 9 छक्के लगाए, जिससे उनके नाम इस साल अब तक कुल 139 छक्के इस फॉर्मेट में दर्ज हो गए. इसके साथ ही पूरन ने गेल के 135 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो 2015 से अब तक कायम था.

निकोलस पूरन बने बादशाह

निकोलस पूरन अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह पहली बार था जब निकोलस पूरन इस लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे. पूरन ने इस सीजन में वेस्टइंडीज की नेशनल टीम सहित 8 टी20 टीमों के लिए खेला है और 58 मैचों में 139 छक्के लगाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम 13 अर्धशतक हैं, लेकिन इस साल अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं. इस साल रन बनाने के मामले में पूरन बाकी सबसे आगे हैं. उनके नाम 1844 रन हैं.

शानदार फॉर्म में पूरन 

दरअसल, पूरन ने सीपीएल मैच के 12वें ओवर में पूरन ने गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जब वह घुटने के बल बैठे और तबरेज शम्सी की गेंद पर लेग साइड में छठा छक्का जड़ा. पूरन ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इस बल्लेबाज ने पूरे साल शानदार फॉर्म में रहते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई अहम पारियां खेली थीं. पूरन ने 2024 सीजन में 178.21 की शानदार स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में पूरन ने 36 छक्के लगाए थे.

वर्ल्ड कप में मिली हार

अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद पूरन वेस्टइंडीज टीम को घरेलू टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से हारने के बाद विंडीज सुपर 8 स्टेज में ही बाहर हो गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में, फिल साल्ट की बल्लेबाजी ने विंडीज को मात दी, जिन्होंने इंग्लैंड को 15 गेंद शेष रहते 181 रनों का पीछा करने में मदद की.

Read More
{}{}