India vs England Anil Kumble: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में गुरुवार (31 जुलाई) से खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर भारत को 89 साल में दो मैचों में जीत मिली है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैच खेले हैं. एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में हुआ था. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था. उसमें टीम इंडिया हारी थी. ओवल में भारत को पिछली जीत 2021 में मिली थी. तब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार यहां खेली थी. उसके बाद अब दोनों के बीच यहां मुकाबला होगा.
2007 में हुआ था कमाल
ओवल का नाम आते ही भारतीय क्रिकेट में एक ऐसे खिलाड़ी दिग्गज गेंदबाज की याद आ जाती है जिसने यहां शतक लगाया था. उस मैच में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम में थे. कोई सोच भी नहीं सकता था ऐसे दिग्गज सैकड़ा लगाने में चूक जाएंगे और एक गेंदबाज आकर शतक ठोक दे. 2007 में द्रविड़ की कप्तानी में ऐसा हुआ था.
दिग्गज ने 117वें टेस्ट में ठोका शतक
भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. लॉर्ड्स में पहला मुकाबला ड्रॉ हुआ था और नॉटिंघम में टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतने में सफल हुई थी. इस तरह उसने 1-0 की लीड हासिल कर ली थी. ओवल में तीसरा मुकाबला था. भारत को सीरीज जीतने के लिए मैच को कम से कम ड्रॉ कराना था. भारत ने अपनी पहली पारी में 664 रन बनाए, जो उस समय टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का चौथा सबसे बड़ा कुल स्कोर था. उस पारी में सिर्फ एक शतकधारी था. उसका नाम अनिल कुंबले था.
ये भी पढ़ें: 1444 रन, 6 शतक और एक तिहरा शतक...गेंदबाजों का 'कब्रगाह' है ओवल, पिछले मैच में बॉलर्स ने मांगी थी रहम की भीख
श्रीसंत का साथ और पहला शतक
दिनेश कार्तिक 91, वसीम जाफर 35, राहुल द्रविड़ 55, सचिन तेंदुलकर 82, सौरव गांगुली 37, वीवीएस लक्ष्मण 51 और महेंद्र सिंह धोनी 92 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के दो विकेटकीपर बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे. अनिल कुंबले भी शतक नहीं लगा पाते, लेकिन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उनका बखूबी साथ दिया. श्रीसंत ने कुंबले के साथ मिलकर 80 गेंद पर 73 रनों की साझेदारी की. श्रीसंत के साथ ने कुंबले को शतक तक पहुंचा दिया. वह 193 गेंद पर 110 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीसंत ने 32 गेंद पर 35 रन बनाए थे.
36 साल की उम्र में सैकड़ा
कुंबले उस शतक से पहले कई बार टीम इंडिया के काम आ चुके थे. उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर उपयोगी पारी खेली थी. उन्होंने 117 टेस्ट मैच खेलने के बाद अपना पहला शतक बनाया था. वह 36 साल और 297 दिन की उम्र में अपना पहला शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कुंबले न केवल उस मैच में बल्कि पूरी सीरीज में भारत के एकमात्र शतकधारी थे.
कुंबले ने किया था खुलासा
रविचंद्रन अश्विन को दिए एक इंटरव्यू में कुंबले ने कहा था, ''100 निश्चित रूप से बहुत खास था, क्योंकि मैंने इसे कोशिश की थी...पहले गेम से कोशिश की, कोशिश की, कोशिश की और मुझे यह 117वें में सही मिला. तो यह शायद मेरे लिए भी अनुमान था. अनुमान लगाना कि गेंदबाज क्या करेगा और फिर मुझे 117वें टेस्ट मैच में सभी अनुमान सही मिले. मुझसे ज्यादा अगर आप बालकनी को देखें तो मेरे साथी खिलाड़ी बेहद खुश थे. मुझे लगता है कि लक्ष्मण मेरे शतक का जश्न मनाते हुए बस गिर गए थे.'' शतक लगाने के अलावा उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट भी लिए थे. मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था और कुंबले को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: वनडे-टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी का 'चेला' कप्तान, अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे वैभव सूर्यवंशी
FAQ:
1. अनिल कुंबले ने भारत के लिए कब से कब तक खेला?
उत्तर: अनिल कुंबले ने भारत के लिए 1990 में पहला मैच खेला था. उन्होंने अप्रैल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में पहला वनडे मैच खेला था. इसके बाद अगस्त 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू किया था. कु्ंबले ने आखिरी वनडे 2007 में बरमूडा के खिलाफ खेला था. उनका आखिरी टेस्ट मैच 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में था.
2. कुंबले का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड कैसा रहा?
उत्तर: अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 619 विकेट लिए. 31 बार उन्होंने पारी में 4 और 25 बार पारी में 5 विकेट लिए. उन्होंने एक बार पारी में 10 विकेट भी लिया था. कुंबले ने एक टेस्ट मैच में 8 बार 10 या उससे अधिक विकेट लिए. बल्लेबाजी में कुंबले ने 2506 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
3. वनडे मैचों में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड कैसा रहा?
उत्तर: अनिल कुंबले ने भारत के लिए 271 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 337 विकेट लिए हैं. उन्होंने 8 बार मैच में 4 और 2 बार मैच 5 या उससे अधिक विकेट लिए. उन्होंने बल्ले से 938 रन बनाए हैं.