trendingNow12837446
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

शतक पर शतक! उम्र 40 पार, लेकिन थम नहीं रही रनों की रफ्तार... इस खूंखार बल्लेबाज के आगे आज भी रहम की भीख मांग रहे गेंदबाज!

13 जुलाई यानी कल एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज का जन्मदिन है, जिनकी गिनती दुनियाभर के दिग्गजों में की जाती है. यह दिग्गज कल अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट करेगा. भले ही यह घातक बल्लेबाज 40 की उम्र पार कर चुका है, लेकिन आज भी उनकी तूफानी बैटिंग के चारों तरफ चर्चे हैं.

शतक पर शतक! उम्र 40 पार, लेकिन थम नहीं रही रनों की रफ्तार... इस खूंखार बल्लेबाज के आगे आज भी रहम की भीख मांग रहे गेंदबाज!
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 12, 2025, 08:19 PM IST
Share

13 जुलाई यानी कल एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज का जन्मदिन है, जिनकी गिनती दुनियाभर के दिग्गजों में की जाती है. यह दिग्गज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट करेगा. भले ही यह घातक बल्लेबाज 40 की उम्र पार कर चुका है, लेकिन आज भी उनकी तूफानी बैटिंग के चारों तरफ चर्चे हैं. मैदान पर जब वह चौके-छक्के उड़ाते हैं तो गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती है. यह नाम और कोई नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस हैं.

40 की उम्र में भी दिखा रहे तूफानी बैटिंग

फाफ डु प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को प्रिटोरिया में हुआ था. डु प्लेसिस की गिनती न सिर्फ साउथ अफ्रीका, बल्कि विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. 40 साल की उम्र पार करने के बावजूद क्रिकेट के मैदान पर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आज भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहा है. फाफ डु प्लेसिस मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में 40 साल की उम्र में इतिहास रच चुके हैं. वह MLC के इतिहास में तीन शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

ठोक रहे शतक पर शतक

फाफ डु प्लेसिस ने 8 जुलाई 2024 को टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 20 जून 2025 को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के विरुद्ध इस खिलाड़ी ने एक बार फिर शतक जड़ा. 29 जून को 2025 को फाफ डु प्लेसिस ने एक ही सीजन में दूसरी बार शतक जड़ते हुए 103 रन की पारी खेल दी. यह मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ खेला गया था.

2011 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

साल 2011 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले फाफ डु प्लेसिस इंटरनेशनल स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने 69 टेस्ट की 118 पारियों में 40.02 की औसत के साथ 4163 रन बनाए, जबकि 143 वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले से 47.47 की औसत के साथ 5507 रन निकले. फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट करियर में 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए, जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक अपने नाम किए.

बात अगर टी20 इंटरनेशनल करियर की करें, तो फाफ डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 50 मैच खेले, जिसमें 35.53 की औसत के साथ कुल 1528 रन जुटाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए. फाफ डु प्लेसिस इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं. वह इस समय आईपीएल समेत दुनियाभर की तमाम टी20 लीगों में अपनी बैटिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में अब तक वह कुल 424 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 8 शतकों के साथ 11906 रन बनाए हैं.

Read More
{}{}