Mitchell Marsh LSG: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर आई है. चोट से जूझ रहे एक विस्फोटक ऑलराउंडर को बैटिंग के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. यह खुशखबरी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलने की मंजूरी मिल गई है.
चोट के चलते नहीं खेल पाए चैंपियंस ट्रॉफी
पीठ में चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से चूकने वाले मार्श अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे. 33 साल के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर 31 जनवरी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. ऐसा माना गया था कि उन्हें डिस्क संबंधी समस्या थी जिसे वह सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे से ही झेलते आ रहे थे.
मार्श ने फरवरी की शुरुआत में विशेषज्ञ का रुख किया और इसके बाद उन्होंने समस्या से उबरने के लिए आराम करने का फैसला किया. पिछले कुछ सप्ताह से उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया है और उन्हें आईपीएल में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली है. ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं. LSG ने उन्हें पिछले साल ऑक्शन में 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. मार्श 18 मार्च को एलएसजी के दल के साथ जुड़ सकते हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच जस्टिन लैंगर भी इसी दल का हिस्सा हैं. यह बतौर एलएसजी कोच उनका दूसरा सीजन होगा.
मार्श ने पिछले तीन आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले थे और तीनों ही सीजन में चोट ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था. पिछले सीजन चार मैच खेलने के बाद ही उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और वह इससे उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह खुद को तैयार कर सकें. इससे पहले वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं. वहीं पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के भी आईपीएल के लिए फिट होने की उम्मीद है, यह तीनों भी विभिन्न समस्याओं के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे.
एजेंसी इनपुट के साथ