trendingNow12874320
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

एशिया कप के पहले ही मैच में 'शतक' पूरा करेगा टीम इंडिया का ये खूंखार गेंदबाज! पहली बार होगा ऐसा

अर्शदीप सिंह इस समय टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबा हैं. उन्होंने अब तक 63 टी20 मुकाबलों में 99 विकेट लिए हैं. एशिया कप के अपने पहले ही मैच में अगर सिर्फ एक विकेट लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

एशिया कप के पहले ही मैच में 'शतक' पूरा करेगा टीम इंडिया का ये खूंखार गेंदबाज! पहली बार होगा ऐसा
Shivam Upadhyay|Updated: Aug 10, 2025, 08:04 AM IST
Share

एशिया कप-2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जिसमें भारत का पहला मैच यूएई से होगा. यह मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं. अर्शदीप सिंह इस समय टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबा हैं. उन्होंने अब तक 63 टी20 मुकाबलों में 99 विकेट लिए हैं. एशिया कप के अपने पहले ही मैच में अगर सिर्फ एक विकेट लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

भारत के नंबर-1 टी20I बॉलर हैं अर्शदीप

अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 80 मुकाबलों में 96 शिकार किए. हालांकि, चहल को 2023 के बाद से मौका नहीं मिला है. वहीं, हार्दिक पांड्या 114 मैचों में 94 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप सिंह 63 टी20 मुकाबलों के अलावा 9 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 14 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें: ये तो भाई-बहन निकले... सिराज को इस लड़की ने बांधी राखी तो हिल गया इंटरनेट, कभी उड़ी थीं डेटिंग की अफवाहें

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

अर्शदीप सिंह: 99 विकेट (63 मैच)
युजवेंद्र चहल: 96 विकेट (80 मैच)
भुवनेश्वर कुमार: 90 विकेट (87 मैच)
जसप्रीत बुमराह: 89 विकेट (70 मैच)
हार्दिक पांड्या: 89 विकेट (110 मैच)

एशिया कप में टीम इंडिया के मुकाबले​

एशिया कप-2025 की शुरुआत अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच मुकाबले के साथ होगी. बात करें भारत के मैचों की तो सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. यूएई के बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी, जबकि ओमान के खिलाफ 19 अगस्त को टीम इंडिया ग्रुप-ए का अपना तीसरा मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें: रिटायर क्या हुए विराट कोहली खतरे में आ गया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया कप में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में ये पाकिस्तानी

भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम

एशिया कप की शुरुआत 1983 में हुई थी. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के शारजाह में हुआ. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत नें साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. भारत ने 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन बार एशिया कप जीता था.

Read More
{}{}