trendingNow12834780
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

4 गेंद में 2 विकेट... बुमराह-सिराज या आकाशदीप नहीं, 22 साल का ये भारतीय इंग्लैंड ओपनर्स के लिए बना पहेली

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज या आकाशदीप ने नहीं, बल्कि एक 22 साल के स्टार ऑलराउंडर ने पवेलियन का रास्ता एक ही ओवर में दिखाकर मेहमानों के खेमे में खलबली मचा दी.

4 गेंद में 2 विकेट... बुमराह-सिराज या आकाशदीप नहीं, 22 साल का ये भारतीय इंग्लैंड ओपनर्स के लिए बना पहेली
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 10, 2025, 10:16 PM IST
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज या आकाशदीप ने नहीं, बल्कि एक 22 साल के स्टार ऑलराउंडर ने पवेलियन का रास्ता एक ही ओवर में दिखाकर मेहमानों के खेमे में खलबली मचा दी. हाथ में गेंद थामते ही यह युवा ऑलराउंडर जैक क्राउली और बेन डकेट के लिए पहेली बन गया और दोनों को चार गेंदों के अंदर पवेलियन लौटा दिया.

22 साल का ये स्टार इंग्लैंड ओपनर्स का बना काल

पहले बल्लेबाजी करने हुए इंग्लैंड को उनके ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्राउली ने सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए थे. जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी भारत को पहली सफलता दिलाने की कोशिश में थी. इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को गेंद थमाने के फैसला लिया, जिसे इस स्टार ने सही साबित करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए.

चार गेंदों में दो विकेट...

पारी का 14वां ओवर लेकर आए नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत को पहली सफलता दिलाई. ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश रेड्डी ने बेन डकेट को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए. दो गेंद बाद नीतीश रेड्डी ने विकेट के साथ ही ओवर खत्म किया. उन्होंने जैक क्राउली को अपना शिकार बनाया, जो 18 रन बनाकर आउट हुए. क्राउली को भी नीतीश ने विकेटकीपर के हाथों ही कैच आउट कराया. इस तरह नीतीश रेड्डी ने चार गेंदों के अंदर दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई.

ऐसा रहा पहले सेशन का खेल

पहले सेशन में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए. ओली पोप 12 और जो रूट 24 रन बनाकर नाबाद रहे. नीतीश कुमार रेड्डी के एक ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद ओली पोप और जो रूट ने सावधानी से बल्लेबाजी की और लंच तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों के बीच इस सेशन तक 39 रन की साझेदारी हुई. पोप 34 गेंद में 12 और रूट 34 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह पहले सेशन में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें सावधानी से खेला और कोई भी विकेट उन्हें नहीं दिया.

Read More
{}{}