trendingNow12850358
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

7 मैचों में 35 विकेट... टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा ये खूंखार बॉलर! मैनचेस्टर में इशारों पर नचाता है गेंद

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. ऐसे में टीम को उम्मीद होगी कि चौथा टेस्ट जीतकर कमबैक करे. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का जबरदस्त रिकॉर्ड है, जो भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

7 मैचों में 35 विकेट... टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा ये खूंखार बॉलर! मैनचेस्टर में इशारों पर नचाता है गेंद
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 22, 2025, 11:21 AM IST
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. ऐसे में टीम को उम्मीद होगी कि चौथा टेस्ट जीतकर कमबैक करे. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के एक तेज गेंदबाज का जबरदस्त रिकॉर्ड है, जो भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. हालांकि, सीरीज में यह गेंदबाज अब तक अपनी लय ढूंढ़ता नजर आया है. बावजूद इसके भारतीय बल्लेबाजों को इस खतरनाक बॉलर से सतर्क रहना होगा. आइए जानते हैं आखिर ये गेंदबाज है कौन...

इस गेंदबाज से भारत को रहना होगा सावधान

दरअसल, यहां जिसका जिक्र हो रहा है वो और कोई नहीं, बल्कि मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक क्रिस वोक्स हैं. वोक्स वैसे तो ऑलराउंडर हैं, लेकिन वह अपनी दमदार बॉलिंग से लिए जानते जाते हैं. सीरीज में अब तक उनकी गेंदबाजी में वो दमखम देखने को नहीं मिला है. तीन मैचों में वह सिर्फ 7 ही विकेट ले पाए हैं. बल्ले से भी उनका कुछ कुछ खास योगदान नहीं रहा है. हालांकि, भारत को मैनचेस्टर में उन्हें कम आंकने की गलती भारी पड़ सकती है. इसकी वजह से उनके इस मैदान पर आंकड़े.

7 मैचों में 35 विकेट

क्रिस वोक्स का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्होंने अब तक यहां 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 35 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर वह कितने घातक साबित होते हैं. 2 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल भी उनके नाम है. वह इस मैदान पर चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर. भारतीय बल्लेबाजों को वोक्स के सामने धैर्य दिखाते हुए बैटिंग करनी होगी.

इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

एजबेस्टन की तरह ही भारत की नजरें मैनचेस्टर में भी इतिहास रचने पर होंगी. मैनचेस्टर में भारत इतिहास में कभी टेस्ट मैच नहीं जीत सका है. भारत ने यहां पर 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से चार में उसे हार मिली है, जबकि 5 मैचों ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में भारत की नजरें एजबेस्टन की तरह ही इस मैदान पर भी अपनी पहली टेस्ट जीत दज करने पर होंगी. भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के विजेता का फैसला 5वें और आखिरी टेस्ट में होगा.

FAQ

क्रिस वोक्स की बॉलिंग स्पीड क्या है?​
क्रिस वोक्स आमतौर पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने की क्षमता भी रखते हैं. हालांकि, वे इससे भी ज्यादा स्पीड प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन उनकी एवरेज स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास ही रहती है. उनकी रफ्तार 152 किलोमीटर प्रति घंटे भी दर्ज की गई है, लेकिन यह उनकी नॉर्मल बॉलिंग स्पीड नहीं है.

क्या क्रिस वोक्स बल्लेबाज हैं?

इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में जन्मे क्रिस्टोफर रोजर वोक्स, जिन्हें लोग 'क्रिस वोक्स' के नाम से जानते हैं, वह एक ऑलराउंडर हैं. हालांकि, उनकी सबसे बड़ी खूबी उनकी गेंदबाजी है. वह दाएं हाथ से तेज-मध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं और एक बहुत ही उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.

क्रिस वोक्स ने कितने टेस्ट विकेट लिए हैं?
वोक्स के नाम टेस्ट में 188 विकेट हैं. 60 मैचों में उन्होंने यह विकेट चटकाए हैं.

Read More
{}{}