India vs England 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के 5वां टेस्ट मैच तराजू पर रखा नजर आ रहा है. टीम इंडिया के कई बड़े नाम फीके नजर आए, लेकिन 23 साल के यशस्वी जायसवाल ने अंग्रेजों को उंगली की नोक पर नचाया. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की होड़ लगा दी है. यशस्वी जायसवाल ने अभी महज 24 टेस्ट मैच खेले हैं और टेस्ट क्रिकेट इतिहास के टॉप रन स्कोरर सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है.
पहली पारी में फेल
यशस्वी जायसवाल पहली पारी में फेल नजर आए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से हल्ला बोल दिया है. जायसवाल ने दूसरे दिन तूफानी अंदाज में शुरुआत की, जिसमें उन्हें दो जीवनदान भी मिले. लेकिन तीसरे दिन उन्होंने सूझृ-बूझ भरी बैटिंग से इंग्लैंड की बखिया उधेड़ी. एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन जायसवाल ने खूंटा गाड़कर इंग्लैंड को खूब नचाया. उन्होंने 127 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से तूफानी शतक ठोका.
खतरे में सचिन का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल तीनों फॉर्मेट में शानदार नजर आए हैं. उन्होंने महज 2 साल में टीम इंडिया में खेलते हुए रनों का अंबार लगा दिया है. अब जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर के एक बडे़ रिकॉर्ड पर भी ग्रहण लगा दिया है. यशस्वी भारत के लिए महज 23 साल की उम्र में टेस्ट फॉर्मेट के सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दूसरे ओपनर बन गए हैं. उनके नाम 6 शतक हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने 11 शतकीय पारियां इस उम्र में खेली थीं.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: बैजबॉल नहीं, 'जैसबॉल'... यशस्वी के बल्ले की नोक पर नाचे फिरंगी, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर 'ग्रहण'
भारत को 200+ की बढ़त
टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए एक बड़े टारगेट की तैयारी में है. तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल फेल नजर आए. दोनों पारियों में शुभमन गिल से बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला. लेकिन जायसवाल की सेंचुरी और आकाश दीप की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत को 200+ की बढ़त मिल चुकी है.