Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के अपने तीसरे मैच में जीत का खाता खोल लिया है. उसने अपने घर पर खेलते हुए आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से शिकस्त दी. चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज 176/6 रन ही जोड़ सके.
ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन 16वें ओवर में वानिंदू हसरंगा ने उन्हें आउट कर मैच का रुख पलट दिया. इसके बाद उम्मीद थी कि धोनी और जडेजा की जोड़ी मैच फिनिश करेंगे, लेकिन आखिरी ओवर में धोनी के विकेट के साथ ही चेन्नई का हारना लगभग तय हो गया. धोनी ने 16 रन बनाए, जबकि जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे. हसरंगा ने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट लेकर चेन्नई की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस किया.
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीतीश राणा की 81 रनों की बेहतरीन आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया. यशस्वी जायसवाल को पहले ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर गंवाने के बाद कप्तान संजू सैमसन और राणा ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. सैमसन को नूर अहमद ने आउट किया. सैमसन ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए.
राणा ने फिर कप्तान रियान पराग के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े. राणा को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक वाइड गेंद पर एम एस धोनी के हाथों स्टंप कराया. राणा ने 36 गेंदों पर 81 रन की आतिशी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए. नीतीश राणा की बेहतरीन 81 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स 182 रन बनाने में सफल रही. नीतीश के आउट होने के बाद नूर अहमद ने CSK की वापसी जरूर कराई, लेकिन बाद में रियान पराग की 37 रन की अहम पारी और अंत में शिमरॉन हेटमायर के 19 रनों की प्रयास की बदौलत राजस्थान की टीम संभलने में कामयाब रही.
पराग ने 28 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, जबकि हेटमायर ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया. चेन्नई ने अंतिम पांच-छह ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की और राजस्थान के 200 की तरफ बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया. चेन्नई की तरफ से खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए.