DC vs GT Live: आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने होम ग्राउंड पर अपना जलवा दिखाया. दिल्ली की टीम ने 5 रन से रोमांचक अंदाज में 5 रन से जीत दर्ज की. गुजरात की तरफ से डेविड मिलर, साई सुदर्शन और साई किशोर ने बेहतरीन पारियां खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने 88 रन की मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया.
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल और पंत ने अर्धशतकीय पारियां खेली. जिसकी बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 225 रन का लक्ष्य दिया था. दिल्ली की तरफ से कप्तान शुभमन गिल फ्लॉप नजर आए. आईपीएल 2024 में दिल्ली की टीम ने चौथी जीत दर्ज की है.