DC vs GT Live Score Updates: आईपीएल 2025 सुपर संडे को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. दोपहर पंजाब किंग्स की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं, शाम को गुजरात टाइटंस का धमाल देखने को मिला. गुजरात ने बिना विकेट खोए ही 200 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली जबकि गिल ने नाबाद 93 रन ठोके. इससे पहले दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने 112 रन बनाए थे, लेकिन उनकी मेहनत बेकार गई. गुजरात ने 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत के बाद प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
DC vs GT Live Score: गुजरात ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
गुजरात की टीम ने 10 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. दिल्ली की टीम एक विकेट भी चटकाने में कामयाब नहीं हुई. गुजरात ऐसी पहली टीम बनी जिसने 200 रन के लक्ष्य को बिना ही विकेट खोए हासिल कर लिया. सुदर्शन ने शतक ठोका जबकि गिल ने 93 रन की पारी खेली.
DC vs GT Live Score: गिल ने भी ठोकी फिफ्टी
दिल्ली की टीम गुजरात की पार्टनरशिप को तोड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. गिल और सुदर्शन आउट होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सुदर्शन शतक की तरफ बढ़ रहे हैं जबकि गिल ने भी 70 रन का आंकड़ा छू लिया है.
DC vs GT Live Score: विकेट को तरसी दिल्ली
दिल्ली की टीम विकेट को तरसती नजर आ रही है. गुजरात के ओपनर्स खूंटा गाड़कर टिके हुए हैं. साई सुदर्शन ने अर्धशतक से महज 4 रन दूर हैं तो दूसरी तरफ कप्तान शुभमन गिल उनका साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच धमाकेदार पार्टनरशिप देखने को मिल रही है.
DC vs GT Live Score: गुजरात को मिला 200 रन का लक्ष्य
दिल्ली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ओपनिंग में केएल राहुल उतरे और खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने नाबाद 112 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 199 तक पहुंचा दिया. पोरेल ने भी शानदार बैटिंग की. गुजरात की तरफ से साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान के खाते 1-1 सफलता आई.
DC vs GT Live Score: अक्षर पटेल की पारी पर ब्रेक
पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपना दम दिखा दिया है. उन्होंने अक्षर पटेल को अपने जाल में फंसाया. दूसरे छोर पर केएल राहुल क्रीज पर जमे हुए हैं. राहुल शतक से महज 10 रन की दूरी पर हैं.
DC vs GT Live Score: गुजरात को दूसरी सफलता
गुजरात की टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. साई किशोर ने अपनी फिरकी में अभिषेक पोरेल को फंसा दिया है. अब टारगेट पर केएल राहुल हैं जो फिफ्टी ठोक जमे हुए हैं. दिल्ली ने जैसे-तैसे 100 का आंकड़ा पार कर लिया है.
DC vs GT Live Score: दिल्ली रनों की बनी मोहताज
घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम रनों के लिए तरसती नजर आ रही है. टीम ने 9 ओवर में 70 का आंकड़ा भीनहीं पार किया है. हालांकि, केएल राहुल फिफ्टी की दहलीज पर खड़े हुए हैं. उन्होंने एक छोर संभाले हुआ है. दूसरे छोर से अभिषेक पोरेल धांसू बैटिंग दिखाते दिखे.
DC vs GT Live Score: केएल राहुल ने संभाला मोर्चा
केएल राहुल ने दिल्ली की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है, पॉवरप्ले में दिल्ली फेल दिखी. दूसरे छोर पर अभिषेक पोरेल उनका साथ देते नजर आ रहे हैं. दिल्ली की टीम पॉवरप्ले में 50 से भी कम स्कोर कर पाई है. दूसरी तरफ गुजरात कसी हुई बॉलिंग करती दिख रही है.
DC vs GT Live Score: दिल्ली को पहला झटका
ओपनिंग जोड़ी में भी दिल्ली का बदलाव काम नहीं आया है. टीम को तीसरे ओवर में ही डु प्लेसी के रूप में पहला झटका लगा. अब केएल राहुल पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. गुजरात की तरफ से बेहद कसी हुई बॉलिंग दिख रही है. 20 गेंद में दिल्ली की टीम महज 16 रन ही बना पाए हैं.
DC vs GT Live Score: राहुल-डु प्लेसी कर रहे ओपनिंग
दिल्ली की टीम ओपनिंग में इस सीजन फेल नजर आई थी. आईपीएल रीस्टार्ट होने के बाद दिल्ली ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर दिया है. केएल राहुल और फाफ डु प्लेसी ने पारी का आगाज किया और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. गुजरात की टीम विकेट की फिराक में है.
DC vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
DC vs GT Live Score: रबाडा की वापसी
गुजरात टाइटंस के बॉलिंग लाइनअप में चार चांद लग चुके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के साथ अब कगिसो रबाडा भी एक्शन में नजर आएंगे. रबाडा इस सीजन पहली बार खेलने उतरेंगे. सभी की नजरें रबाडा पर होंगी. दोनों ही टीमें प्लेइंग-XI में बदलाव के साथ उतर रही हैं.
DC vs GT Live Score: शुभमन गिल ने जीता टॉस
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अक्षर पटेल भी टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना चाहते थे, लेकिन उन्हें मजबूरन बैटिंग करनी होगी.
DC vs GT Live Score: GT के ओपनर्स के कैसे हैं आंकड़े?
गुजरात की ओपनिंग जोड़ी बेहद क्लासिक साबित हुई है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अभी तक 11 मैचों में अपनी दमदार बैटिंग की बदौलत 57.63 की औसत से 634 रन जोड़े हैं. अभी तक किसी भी टीम की ओपनिंग पार्टनरशिप ने इतने रन नहीं बनाए हैं.
DC vs GT Match Live: दिल्ली की ओपनिंग हो रही फेल
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार शुरुआत की थी. लेकिन पिछले कुछ मैचों में दिल्ली का ग्राफ गिरता दिखा है. डीसी की ओपनिंग पार्टनरशिप टेंशन का मुद्दा रही है. इसका औसत 20.18 का है, जो सभी टीमों में सबसे कम है.
DC vs GT Live Score: गुजरात के ओपनर बने ढाल
गुजरात टाइटंस का टॉप ऑर्डर इस सीजन धमाल मचा रहा है. टीम के तीन खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. जोस बटलर, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अपनी धमाकेदार निरंतरता से विरोधी टीमों में दहशत फैला रखी है. ओपनिंग पार्टनरशिप को ही तोड़ने के लिए विरोधी टीमों के गेंदबाज विकेट की भीख मांगते नजर आते हैं.
DC vs GT Live Scorecard: पाइंट्स टेबल में नंबर-1 की जंग
पाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच नंबर-1 की रेस चल रही है. 17 मई को भले ही मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, लेकिन एक पाइंट मिलते ही आरसीबी ने गुजरात को पछाड़ दिया. यदि गुजरात आज मुकाबला जीतती है तो प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.