trendingNow12161367
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WPL Final 2024, DC vs RCB Highlights: आरसीबी ने खत्म किया ट्रॉफी का सूखा, दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता महिला प्रीमियर लीग का टाइटल

DC vs RCB, WPL 2024 Final Live: विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल का इंतजार खत्म हो चुका है. खिताबी जंग में आरसीबी और दिल्ली की टीमें शामिल होने को तैयार हैं. दिल्ली की टीम ने ग्रुप स्टेज में 8 में से 6 मुकाबले जीतकर फाइनल में सीधी एंट्री की थी. वहीं, आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई को रौंदकर फाइनल का टिकट कटाया. दोनों ही टीमों ने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी को 114 रन का लक्ष्य दिया था. जवाबी कार्यवाही में आरसीबी ने ट्रॉफी का सूखा खत्म कर महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है.

WPL Final 2024, DC vs RCB Highlights: आरसीबी ने खत्म किया ट्रॉफी का सूखा, दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता महिला प्रीमियर लीग का टाइटल
Kavya Yadav|Updated: Mar 17, 2024, 10:39 PM IST
Share
LIVE Blog

DC vs RCB Live Cricket Score: विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल का इंतजार खत्म हो चुका है. खिताबी जंग में आरसीबी और दिल्ली की टीमें शामिल होने को तैयार हैं. दिल्ली की टीम ने ग्रुप स्टेज में 8 में से 6 मुकाबले जीतकर फाइनल में सीधी एंट्री की थी. वहीं, आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई को रौंदकर फाइनल का टिकट कटाया. दोनों ही टीमों ने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के दौरान आरसीबी की तरफ से स्मृति मंधाना और स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी पर सभी की नजरें होंगी. एलिस पेरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी की टीम ने फाइनल में एंट्री की थी. वहीं, दिल्ली ने लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट काटा. पिछले सीजन में दिल्ली की टीम को फाइनल में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम महज 113 रन के स्कोर पर सिमट गई. आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से मात देकर ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है. महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी पहली बार विजेता बनी.

Read More
{}{}