North Delhi Strikers vs West Delhi Lions DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का रोमांच चरम पर है. 11 अगस्त को दोपहर के मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स ने न्यू दिल्ली टाइगर्स पर रोमांचक जीत दर्ज की. अब शाम को नीतीश राणा और हर्षित राणा की टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है. हर्षित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी टीम की लाज सार्थक रंजन (42) और अर्जुन (40) ने बचाई. इन दोनों की पारियों की बदौलत हर्षित की नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लॉयंस को 166 रन का लक्ष्य दिया है.