GT vs MI Eliminator IPL 2025: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया. शुक्रवार (30 मई) को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही मुंबई ने क्वालिफायर-2 में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब उसका मुकाबला 1 जून को पंजाब किंग्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम 3 जून को इसी मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से फाइनल में खेलेगी.
मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए. रोहित और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 44 गेंद पर 84 रन की साझेदारी की. हिटमैन ने 50 गेंदों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. बेयरस्टो ने 22 गेंदों का सामना किया और 4 चौके के साथ-साथ 3 छक्के भी लगाए. तिलक वर्मा ने 11 गेंदों पर 25 और हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए.
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंद पर 80 और वॉशिंगटन सुंदर ने 24 गेंद पर 48 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड ने 24 और कुसल मेंडिस ने 20 रन बनाए. राहुल तेवतिया 11 गेंद पर 16 रन बनाए. शाहरुख खान ने 7 गेंद पर 13 और शुभमन गिल ने 1 रन बनाए. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सेंटनर और अश्विनी कुमार ने 1-1 विकेट लिए. मुंबई ने इस सीजन में पहली बार गुजरात को हराया है. उसने लीग राउंड में मिले दो हार का बदला ले लिया है.