trendingNow12711395
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025 GT vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स की जीत का क्रम टूटा, गुजरात टाइटंस ने लगातार चौथे मैच में मारी बाजी

IPL 2025 GT vs RR Highlights:  आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

IPL 2025 GT vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स की जीत का क्रम टूटा, गुजरात टाइटंस ने लगातार चौथे मैच में मारी बाजी
Rohit Raj|Updated: Apr 09, 2025, 11:52 PM IST
Share
LIVE Blog

IPL 2025 Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Highlights: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही गुजरात ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. राजस्थान हार के बावजूद सातवें स्थान पर ही है.

राजस्थान की नजर लगातार तीसरी जीत पर थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली,. उसने पिछले दो मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स को हराया था. अहमदाबाद में उसकी जीत का क्रम टूट गया. इस सीजन में राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस की बात करें तो उसे लगातार चौथे मैच में जीत मिली है. इससे पहले उसने पिछले तीन मैचों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. उसे इकलौती हार पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी.

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 53 गेंद पर 82 रन की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा शाहरुख खान ने 20 गेंद पर 36 और जोस बटलर ने 25 गेंद पर 36 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 12 गेंद पर 24 और राशिद खान ने 4 गेंद पर 12 रन बनाए. राजस्थान के लिए महेश तीक्ष्णा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. उसके लिए सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. शिमरॉन हेटमायर ने 32 गेंद पर 52, संजू सैमसन ने 28 गेंद पर 41 और रियान पराग ने 14 गेंद पर 26 रन बनाए. इन तीनों के अलावा सभी बल्लेबाज फेल रहे. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. राशिद खान और आर साई किशोर को 2-2 सफलता मिली.

Read More
{}{}