trendingNow12668487
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, दुबई में ऑस्ट्रेलिया पस्त, शमी-वरुण के बाद छाए विराट

India vs Australia 1st Semifinal Highlights: भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

IND vs AUS Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, दुबई में ऑस्ट्रेलिया पस्त, शमी-वरुण के बाद छाए विराट
Rohit Raj|Updated: Mar 04, 2025, 09:55 PM IST
Share
LIVE Blog

India vs Australia 1st Semifinal Highlights: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 2013 में उसने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है.

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने कंगारूओं को 49.3 ओवरों में 264 रनों पर समेट दिया था. उसके लिए स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली थी.

भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने छक्के के साथ मैच को समाप्त किया. हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 28 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 28 और अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच

1998: भारत 44 रन से जीता (ढाका)
2000: भारत 20 रन से जीता (नैरोबी)
2006: ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता (मोहाली)
2009: कोई नतीजा नहीं (सेंचुरियन)
2025: भारत 4 विकेट से जीता (दुबई)

Read More
{}{}