trendingNow12334424
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

India vs Zimbabwe 4th T20 : चौथे T20 में भारत की 10 विकेट से प्रचंड जीत, गिल-यशस्वी ने जिम्बाब्वे को रुलाया

India vs Zimbabwe 4th T20I : भारत ने जिम्बाब्वे को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए चौथे टी20 मैच में 10 विकेट से रौंदकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। यशस्वी जायसवाल (93 रन*) और शुभमन गिल (58 रन*) की नाबाद तूफानी पारियों के आगे गेंदबाज पस्त हो गए. 

India vs Zimbabwe 4th T20 : चौथे T20 में भारत की 10 विकेट से प्रचंड जीत, गिल-यशस्वी ने जिम्बाब्वे को रुलाया
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 13, 2024, 07:31 PM IST
Share
LIVE Blog

India vs Zimbabwe Live Score, 4th T20I : भारत ने जिम्बाब्वे को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए चौथे टी20 मैच में 10 विकेट से रौंदकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। यशस्वी जायसवाल (93 रन*) और शुभमन गिल (58 रन*) की नाबाद तूफानी पारियों के आगे गेंदबाज पस्त हो गए. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने जिम्बाब्वे को 152 रन पर रोका, जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर से प्रहार करना शुरू कर दिया. शुभमन गिल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और मैच जीतने तक साथ खड़े रहे. यशस्वी ने 53 गेंदों में 93 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, गिल ने 39 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चटारा.

भारत : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.

Read More
{}{}