trendingNow12586834
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

रोमांचक मोड़ पर सिडनी टेस्ट, दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी पिच

India vs Australia 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है.

रोमांचक मोड़ पर सिडनी टेस्ट, दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी पिच
Zee News Desk|Updated: Jan 04, 2025, 12:48 PM IST
Share
LIVE Blog

India vs Australia 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. बल्लेबाजों के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच कब्रगाह साबित हुई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अभी तक 145 रन की बढ़त बना ली है. वॉशिंगटन सुंदर (6 रन) और रवींद्र जडेजा (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अभी तक स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने 1-1 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रन पर ढेर कर दिया. भारत के लिए पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. वहीं, जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले ब्यू वेब्स्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 33 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे. भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां और आखिरी मैच नहीं जीता तो वह टेस्ट सीरीज हार जाएगा. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

Read More
{}{}