IND vs SA 4th T20 Live Score: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच टीम इंडिया के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 135 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मुकाबले में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली. सूर्या एंड कंपनी ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है.
भारत ने डरबन में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 61 रन की आसान जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की. इसके बाद मेजबान टीम ने गकेबरहा में तीन विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली थी. हालांकि, सेंचुरियन में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम ने प्रोटियाज को 11 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और अब सीरीज को अपने नाम कर लिया है.