trendingNow12706884
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

PBKS vs RR : यशस्वी-रियान के बाद आर्चर ने बरपाया कहर, राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया

PBKS vs RR: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में कुछ देर में खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल (67) की अर्धशतकीय पारी और रियान पराग (43*) की तेज बैटिंग से राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में पंजाब की तीन 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई.

PBKS vs RR : यशस्वी-रियान के बाद आर्चर ने बरपाया कहर, राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 05, 2025, 11:56 PM IST
Share
LIVE Blog

Punjab Kings vs Rajasthan Royals Highlights: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में कुछ देर में खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल (67) की अर्धशतकीय पारी और रियान पराग (43*) की तेज बैटिंग से राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में पंजाब की तीन 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई.

यशस्वी ने 45 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 67 रन बनाए. वहीं, रियान पराग 25 गेंदों में 43 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 3 चौके और इतने ही छक्के जमाए. कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन की पारी खेली. अंत में ध्रुव जुरेल ने 5 गेंदों में 13 रन बटोरे हुए टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. नितीश राणा और सिमरन हेटमायर ने क्रमशः 12 और 20 रनों का योगदान दिया. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने दो और अर्शदीप-मार्को यानसेन ने एक-एक विकेट लिया.

पंजाब किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही, जिसने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवा दिए. दोनों जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए. मार्कस स्टोइनिस 7 गेंद ही खेल पाए थे कि संदीप शर्मा (21 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया, जिससे चौथे ओवर में टीम ने 26 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. नेहल वढेरा (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) 5वें विकेट के लिए अच्छा खेलते हुए बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन श्रीलंका के दो स्पिनरों ने दोनों के बीच 52 गेंद में 88 रन की साझेदारी का अंत किया. 

15वें ओवर की अंतिम गेंद पर महीश तीक्ष्णा (26 रन देकर दो विकेट) ने कैरम गेंद पर मैक्सेवल को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. अगले ओवर की पहली गेंद पर वढेरा भी वानिंदु हसरंगा (36 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर डीप मिड विकेट पर जुरेल को कैच दे बैठे. इससे 131 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां और छठा विकेट गंवाया. टीम इस तरह 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

Read More
{}{}