trendingNow12704593
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

KKR vs SRH: केकेआर ने दर्ज की आईपीएल 2025 दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से रौंदा

KKR vs SRH IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में 80 रन से धूल चटाई। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 200/6 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हैदराबाद टीम सिर्फ 120 रन पर ही ढेर हो गई.

KKR vs SRH: केकेआर ने दर्ज की आईपीएल 2025 दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से रौंदा
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 03, 2025, 11:22 PM IST
Share
LIVE Blog

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad IPL Live Score in Hindi: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में 80 रन से धूल चटाई। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 200/6 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हैदराबाद टीम सिर्फ 120 रन पर ही ढेर हो गई. ईडन गार्डन्स में पहले बैटिंग करते हुए अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के तूफानी अर्धशतक और रिंकू सिंह की 17 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी से KKR ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया.

केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि दोनों ओपनर 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे (38) ने अंगकृष (50) के साथ मिलकर लड़खड़ाई पारी को संभाला. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर तूफानी बैटिंग की और केकेआर का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया. अय्यर ने 7 चौके और तीन छक्कों के साथ 60 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिन्दू मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया. रिंकू ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिन्दू मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया. रिंकू ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

फ्लॉप रहे हैदराबाद के बल्लेबाज

ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2) और ईशान किशन (2) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज फुस्स साबित हुए. हालांकि, कामिन्दू मेंडिस (27) और हेनरिक क्लासेन (33) ने टीम को जीत की ओर ले जाना चाहा, लेकिन सुनील नरेन ने मेंडिस और वैभव अरोड़ा ने क्लासेन का विकेट लेकर उनकी बची कुची उम्मीदें तोड़ दीं. वैभव अरोड़ा (3 विकेट), वरुण चक्रवर्ती (3 विकेट) और आंद्रे रसेल (2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी ने SRH को पूरे ओवर भी नहीं खेलने दिया और 16.4 ओवर में ही KKR जीत पक्की कर दी.

 

Read More
{}{}