LSG vs SRH: आईपीएल 2025 रोमांच की तरफ रुख कर चुका है. 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और बाहर होने वाली टीमों की संख्या बढ़ चुकी है. हैदराबाद ने लखनऊ का खेल खराब किया. अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बैटिंग की बदौलत हैदराबाद ने 6 विकेट से मुकाबला जीता. ऋषभ पंत फ्लॉप नजर आए, हार के बाद पंत की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में अभिषेक ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक टीम के लिए मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया.