trendingNow12709122
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MI vs RCB IPL 2025: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया, हार्दिक-तिलक पर भारी पड़े विराट-रजत पाटीदार

MI vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

MI vs RCB IPL 2025: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया, हार्दिक-तिलक पर भारी पड़े विराट-रजत पाटीदार
Rohit Raj|Updated: Apr 08, 2025, 12:00 AM IST
Share
LIVE Blog

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर ेमं 5 विकेट पर 221 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई.

आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने तूफानी पारियां खेलीं. कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. रजत ने 32 गेंद पर 64 रन ठोके. जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंद पर 37 रन बनाए. फिलिप साल्ट 4 रन ही बना पाए, लियाम लिविंगस्टन का खाता नहीं खुला. टिम डेविड 1 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 56 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद पर 42 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद पर 89 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. सूर्यकुमार यादव 28, विल जैक्स 22, रोहित शर्मा 17 और रयान रिकेल्टन 17 रन बनाकर आउट हुए. नमन धीर 11 और मिचेल सैंटनर 8 रन ही बना पाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली. भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट अपने नाम किया.

इस टूर्नामेंट में मुंबई की पांच मैचों में ये चौथी हार है.  उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है. मुंबई को चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया है. उसे इकलौती जीत इसी मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली थी. वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

आरसीबी की बात करें तो उसने लगातार दो जीत के साथ सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. आरसीबी ने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. तीसरे मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने अब मुंबई को हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है. वह 4 मैचों में 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

Read More
{}{}