PBKS vs MI: आईपीएल 2025 का दूसरा फाइनलिस्ट तय हो चुका है. पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की मैच विनिंग पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पंजाब ने 5 विकेट से क्वालीफायर-2 में जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई की तरफ से सूर्या और तिलक ने 44-44 रन की पारियां खेलीं. वहीं, बेयरिस्टो ने 37 जबकि नमन धीर ने 38 रन ठोक टीम के स्कोर को 203 तक पहुंचा दिया. जवाब में पंजाब ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. इंग्लिस ने 21 गेंद में 48 रन ठोके. नमन धीर ने 29 गेंद में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेरा. अय्यर ने महज 41 गेंद में 87 रन की बेजोड़ पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 5 चौके जमाए. अय्यर की इस पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.