PBKS vs RR Live Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रनों से मात दी. पंजाब किंग्स से मिले 220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी.
इस जीत से पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गई है. हालांकि, अभी उनकी जगह गणितीय रूप से पूरी तरह से पक्की नहीं हुई है, लेकिन उन्हें अब क्वालीफाई करने के लिए केवल एक और जीत की आवश्यकता है. लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल के अनुसार पंजाब किंग्स अब 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम की 12 मैचों में यह 8वीं जीत है.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (59 रन) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 219 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल (50 रन) और वैभव सूर्यवंशी (40 रन) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने और पंजाब किंग्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए.
पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. हरप्रीत बरार ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया, खासकर तब जब रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अच्छी स्थिति में दिख रही थी. उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट निकालकर मैच का रुख मोड़ने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा मार्को यानसेन और अजमतुल्लाह उमरजई ने दो-दो विकेट चटकाए.
ध्रुव जुरेल ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 31 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने उस समय क्रीज पर आकर तेजी से रन बनाए जब टीम मुश्किल में थी. उनकी इस पारी में कई आकर्षक शॉट शामिल थे और उन्होंने एक छोर से राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों को जिंदा रखने की पूरी कोशिश की. हालांकि, उनकी यह शानदार पारी भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं हो सकी. उन्हें साथ नहीं मिला, जिसकी बदौलत टीम को हार झेलनी पड़ी.