trendingNow12320419
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Highlights: वर्ल्ड चैंपियंस को मिला 125 करोड़ रुपये का चेक, वानखेड़े स्टेडियम में खिताबी जीत का जश्न

Team India Arrival Live Updates​: T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया भारत लौटी. भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब सुबह 6 बजे लैंड हुई. जैस ही एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ी निकले तो बाहर जमा फैंस की भीड़ इंडिया-इंडिया चिल्लाने लगी. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी की झलक फैंस को दिखाई. इसके बाद खिलाड़ी टीम बस से होटल ITC मौर्या पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. टीम इंडिया ने 4 जुलाई का पूरा कार्यक्रम खत्म हो चुका है. 

Highlights: वर्ल्ड चैंपियंस को मिला 125 करोड़ रुपये का चेक, वानखेड़े स्टेडियम में खिताबी जीत का जश्न
Zee News Desk|Updated: Jul 04, 2024, 09:48 PM IST
Share
LIVE Blog

PM Modi Meets Indian Cricket Team Live: T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया भारत लौटी. भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब सुबह 6 बजे लैंड हुई. जैस ही एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ी निकले तो बाहर जमा फैंस की भीड़ इंडिया-इंडिया चिल्लाने लगी. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी की झलक फैंस को दिखाई. इसके बाद खिलाड़ी टीम बस से होटल ITC मौर्या पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. टीम इंडिया ने 4 जुलाई का पूरा कार्यक्रम खत्म हो चुका है. टीम इंडिया के लिए मुंबई की विक्ट्री परेड यादगार साबित हुई. हजारों फैंस का जमावड़ा सड़क पर देखने को मिला. प्लेयर्स ने भी फैंस के साथ जीत के जश्न का खूब लुत्फ उठाया. इसके बाद रोहित, कोहली, बुमराह और हार्दिक जैसे दिग्गज प्लेयर्स ने अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की.

टीम इंडिया का आगे का शेड्यूल

5 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन
5 बजे से 7 बजे तक: ओपन बस परेड
7 बजे से 7:30 बजे तक: वानखेड़े स्टेडियम में समारोह
7:30 बजे: होटल ताज के लिए प्रस्थान 

Read More
{}{}