MI vs RCB Live Score Updates: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत है. यह मैच मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196 रन पूरे ओवर खेलकर बोर्ड पर लगाए. मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 197 रन का टारगेट मिला है. विराट कोहली और विल जैक्स के जल्दी आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसी और रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला. दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले. पाटीदार ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में नाबाद अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में से 1 जीत दर्ज की है, जोकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई थी. वहीं, RCB ने अब तक 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से 4 में हार मिली है और सिर्फ 1 ही मैच जीता है. RCB को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार मिली है. ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. RCB पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, जबकि मुंबई की टीम 8वें नंबर पर है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
MI: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल.