IPL 2025, Royal Challengers vs Punjab Kings Final: आईपीएल 2025 का फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने बाजी मार ली. 17 सालों का इंतजार समाप्त हो गया. विराट कोहली ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. पंजाब किंग्स को दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उसे 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने हराया था.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 25, जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 24-24 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से 17 और फिलिप साल्ट के बल्ले से 16 रन निकले. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और कायेल जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट झटके.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने काफी मेहनत की, लेकिन वह टीम को जीत के पार नहीं पहुंचा पाए. शशांक सिंह ने 30 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके लिए जोश इंग्लिश ने 23 गेंद पर 39 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने 26 और प्रियांश आर्य ने 24 रन बनाए. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: विराट की टीम बनी चैंपियन
आईपीएल 2025 में विराट कोहली की टीमआरसीबी चैंपियन बन गई है. उसने पंजाब किंग्स को फाइनल में 6 रन से हरा दिया है. यह टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी पहली खिताबी जीत है. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी. उसके लिए शशांक सिंह ने आखिरी ओवरों तक प्रयास किया. वह 30 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
IPL 2025 Final Live Score: पंजाब को चाहिए 12 गेंद पर चाहिए 45 रन
पंजाब किंग्स के सात विकेट गिर चुके हैं. उसने 18 ओवरों में 7 विकेट पर 150 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 41 रन चाहिए. शशांक सिंह 18 गेंद पर 26 और कायेल जेमीसन 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: पंजाब को पांचवां झटका
पंजाब किंग्स को पांचवां झटका नेहल वढेरा के रूप में लगा. 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच कराया. पंजाब का स्कोर 16.2 ओवरों में 5 विकेट पर 136 रन है. शशांक सिंह 14 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद हैं. मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं. पंजाब को जीत के लिए 22 गेंदों पर 55 रन चाहिए.
IPL 2025 Final Live Score: 5 ओवर में चाहिए 72 रन
पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 72 रन चाहिए. नेहल वढेरा 14 गेंद पर 13 और शशांक सिंह 10 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं. यहां से मैच जीतने के लिए दोनों खिलाड़ियों को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.
IPL 2025 Final Live Score: पंजाब के लिए फंस गया मैच
पंजाब किंग्स के लिए यह मैच अब फंस गया है. 13 ओवर में उसका स्कोर 4 ओवर में 103 रन है. उसे जीत के लिए बाकी बचे 7 ओवरों में 88 रन बनाने हैं. नेहल वढेरा 3 और शशांक सिंह 4 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को चौथा झटका जोश इंग्लिश के रूप में लगा. वह 13वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए. क्रुणाल की गेंद को बाउंड्री के बाहर मारने के प्रयास में लियाम लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे.
IPL 2025 Final Live Score: श्रेयस अय्यर पवेलियन लौटे
पंजाब किंग्स को मैच में सबसे बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. वह इस मैच में कप्तानी पारी नहीं खेल पाए. अय्यर 2 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर जितेश शर्मा ने उनका कैच ले लिया. पंजाब का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन है. जोश इंग्लिश 16 गेंद पर 24 और नेहल वढेरा 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IPL 2025 Final Live Score: पंजाब को दूसरा झटका
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा. वह नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. क्रुणाल पांड्या की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को कैच दे दिया. प्रभसिमरन ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए. आरसीबी ने 9 ओवरों में 2 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं. जोश इंग्लिश 12 गेंद पर 18 और श्रेयस अय्यर 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को जीत के लिए 11 ओवरों में 117 रन चाहिए.
IPL 2025 Final Live Score: दबाव में आरसीबी
पंजाब किंग्स ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 12 ओवरों में 121 रन बनाने हैं. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 25 और जोश इंग्लिश 9 गेंद परह 16 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़ लिए हैं.
IPL 2025 Final Live Score: पंजाब की पारी का पावरप्ले समाप्त
पंजाब किंग्स की पारी का पावरप्ले समाप्त हो चुका है. टीम ने 6 ओवरों में 1 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन सिंह 12 गेंद पर 15 और जोश इंग्लिस 5 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को जीत लिए 84 गेंदों पर 139 रन चाहिए. आरसीबी को दूसरे विकेट की तलाश है.
IPL 2025 Final Live Score: आरसीबी को पहले विकेट की तलाश
आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले विकेट की तलाश है. पंजाब ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं. प्रियांश आर्य 14 गेंद पर 15 रन और प्रभसिमरन सिंह 10 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं. पंजाबा को पहला झटका तीसरे ओवर में लग जाता, लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने प्रभसिमरन का आसान कैच छोड़ दिया. जोश हेजलवुड की गेंद पर वह सिक्स लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद शेफर्ड के पास पहुंच गई. वह कैच नहीं ले पाए.
IPL 2025 Final Live Score: पंजाब की मजबूत शुरुआत
पंजाब किंग्स ने 191 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. प्रियांश 11 गेंद पर 14 और प्रभसिमरन सिंह 7 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर में बनाए 190 रन
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 191 रन का टारगेट दिया है. उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 35 गेंद पर 43 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 15 गेंद पर 25 और जितेश शर्मा ने 10 गेंद पर 24 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 18 गेंद पर 24, रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंद पर 17 और फिलिप साल्ट ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और कायेल जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए. अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार वैशाख और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए.
IPL 2025 Final Live Score: जितेश शर्मा पवेलियन लौटे
आरसीबी को छठा झटका जितेश शर्मा के रूप में लगा. उन्हें विजयकुमार वैशाख ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. जितेश ने 10 गेंद पर 24 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. आरसीबी का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन है. रोमारियो शेफर्ड 5 और क्रुणाल पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IPL 2025 Final Live Score: आरसीबी को लगा पांचवां झटका
आरसीबी को मैच में पांचवां झटका लियाम लिविंगस्टोन के रूप में लगा. वह 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. कायेल जेमीसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. लिविंगस्टोन ने 15 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. आरसीबी का स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन है. जितेश शर्मा 8 गेंद पर 24 और रोमारियो शेफर्ड 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IPL 2025 Final Live Score: जितेश-लिविंगस्टोन पर जिम्मेदारी
आरसीबी ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. उपकप्तान जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं. लिविंगस्टोन ने 13 गेंद पर 19 और जितेश ने 5 गेंद पर 11 रन बना लिए हैं. दोनों को अब आखिरी चार ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे.
IPL 2025 Final Live Score: आरसीबी को लगा सबसे बड़ा झटका
आरसीबी को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. वह 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बन गए. कोहली 35 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने तीन चौके लगाए. आरसीबी का स्कोर अब 15 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन है. लियाम लिविंगस्टोन 11 गेंद पर 16 और जितेश शर्मा 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IPL 2025 Final Live Score: लिविंगस्टोन ने मारा सिक्स
13 ओवर के बाद ढाई मिनट का टाइम आउट हुआ. इस दौरान आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन से बात की. दोनों से रन गति को तेज करने के लिए कहा. इसके बाद 14वें ओवर में लिविंगस्टोन ने चहल की गेंद पर छक्का मार दिया. विराट कोहली ने भी इसी ओवर में चौका जड़ दिया. आरसीबी ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 32 गेंद पर 41 और लियाम लिविंगस्टोन 9 गेंद पर 14 रन बना लिए हैं.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: 13 ओवर में आरसीबी का स्कोर 111/3
आरसीबी की पारी के 13 ओवर समाप्त हो चुके हैं. उसने 3 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 29 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं. लियाम लिविंगस्टोन 6 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों को अब तेजी से रन बनाने होंगे. अगर आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो बल्लेबाजों को गियर बदलना होगा.
IPL 2025 Final Live Score: आरसीबी के कप्तान आउट
पंजाब किंग्स को तीसरी सफलता कायेल जेमीसन ने दिलाई. उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. पाटीदार ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए. आरसीबी का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन है. विराट कोहली 28 और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IPL 2025 Final Live Score: आरसीबी की पारी के 10 ओवर समाप्त
आरसीबी की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने 2 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 21 गेंद पर 27 और रजत पाटीदार 12 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद हैं.
IPL 2025 Final Live Score: मयंक अग्रवाल भी आउट
आरसीबी को दूसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा. वह 18 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. आरसीबी के 8 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन हैं. विराट कोहली 15 गेंद पर 19 और रजत पाटीदार 6 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: जेमीसन ने किया साल्ट का शिकार
पंजाब किंग्स के कायेल जेमीसन ने टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने आरसीबी के ओपनर फिलिप साल्ट को आउट कर दिया. साल्ट बहुत ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे. उन्होंने पहले ओवर में अर्शदीप की गेंद पर चौका-छक्का लगाया था. उसके बाद उन्होंने जेमीसन की गेंद पर भी एक चौका लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर सिक्स लगाने के प्रयास में साल्ट आउट हो गए. गेंद हवा में ज्यादा ऊपर चली गई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया. साल्ट ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए. आरसीबी ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 7 गेंद पर 10 और विराट कोहली 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
IPL 2025 Final Live Score: आरसीबी की बैटिंग शुरू
पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की बैटिंग शुरू हो गई है. विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने बैटिंग की शुरुआत की. साल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप को छक्का मारा. इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया. आरसीबी ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. साल्ट 8 रन बनाकर नाबाद हैं. विराट कोहली को अभी अपना खाता खोलना है.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: टॉस के दौरान क्या-क्या हुआ?
Toss @PunjabKingsIPL won the toss and elected to bowl first against @RCBTweets in the Grand #Final
Updates https://t.co/U5zvVhbXnQ#TATAIPL | #RCBvPBKS | #TheLastMile pic.twitter.com/OG9rob7n0U
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
IPL 2025 Final Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, कायेल जेमीसन, विजयकुमार वैशाख, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वह बतौर कप्तान तीसरी बार खिताबी मुकाबले में उतरे हैं. उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की थी. कोलकाता को तो चैंपियन भी बनाया था. अय्यर ने पंजाब और रजत पाटीदार ने आरसीबी की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: आमिर खान ने विराट को किया सपोर्ट
मशहूर अभिनेता आमिर खान ने टॉस से ठीक पहले ऐलान किया कि वह विराट कोहली और आरसीबी को सपोर्ट कर रहे हैं. आमिर ने कहा कि विराट ने सबकुछ जीता है. बस आईपीएल ही बाकी है.
IPL 2025 Final Live Score: सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
शंकर महादेवन और उनके साथियों ने 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' गाने पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरे स्टेडियम में तिरंगा लहरा गया. दर्शक लगातार झूमते रहे.
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony #TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
IPL 2025 Final Live Score: देशभक्ति की लहर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल फाइनल से पहले देशभक्ति की लहर देखने को मिली. मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन और उनके साथियों ने देशभक्ति गानों से सबका दिल जीत लिया. 'वंदे मातरम', 'ये देश है वीर जवानों का' और 'लहरा दो' गाने से उन्होंने सबका दिल जीत लिया.
IPL 2025 Final Live Score: फाइनल से पहले फटा सिलेंडर
आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से कुछ घंटे पहले मंगलवार सुबह करीब 10:35 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास एक दुकान के बाहर गैस सिलेंडर में आग लग गई. घटना मोटेरा इलाके में हुई. एक दुकान के बाहर फुटपाथ पर सिलेंडर रखा हुआ था. स्थानीय निवासियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती गई. दमकल विभाग और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंचा और पानी के जेट का उपयोग करके आग बुझाई, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई. अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (AFES) के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: शंकर महादेवन कर रहे परफॉर्म
'भारत की आवाज' शंकर महादेवन और उनके बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन मंच पर हैं. वे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दे रहे हैं. भारतीय सशस्त्र बलों का एक छोटा सा वीडियो बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है. इसमें पिछले कुछ हफ्तों में सशस्त्र बलों को टीमों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि भी दिखाई गई.
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: क्लोजिंग सेरेमनी शुरू
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारतीय सशस्त्र बलों को विशेष श्रद्धांजलि दी जा रही है. 'केसरी' और 'जय हो' गानों ने समां बांधा.
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score:स्टेडियम के बाहर फैंस का जमावड़ा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस का भारी जमावड़ा. दोनों ही टीमों को सपोर्ट करने के लिए फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं. जाहिर है फैंस अपनी फेवरेट टीम को चैंपियन बनते देखना चाहते हैं.
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: स्टेडियम पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ी
आरसीबी और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी फाइनल मैच के लिए स्टेडियम पहुंच चुके हैं. विराट कोहली सबसे आगे नजर आएं. आज उनके ऊपर सबकी नजरें होंगी. वह चौथी बार आईपीएल में आरसीबी के लिए फाइनल में खेलेंगे. अब देखना है कि वह ट्रॉफी उठा पाते हैं या नहीं. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की नजर लगातार दूसरे सीजन में ट्रॉफी को उठाने पर होगी. पिछली उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था.
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final Live Score: एक साल में दूसरी बार ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे अय्यर-पाटीदार
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार एक साल में दूसरी बार खिताब के लिए आमने-सामने होंगे. दोनों हाल ही में सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे. तब श्रेयस अय्यर मुंबई और रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के कप्तान थे. मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर खिताब जीता था. अब देखना है कि इस बार किस कप्तान के हाथ बाजी लगती है.
IPL 2025 Final RCB vs PBKS Live: डिविलियर्स भी अहमदाबाद पहुंचे
एबी डिविलियर्स आरसीबी को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंच गए हैं. वह लंबे समय तक इस टीम के लिए खेले हैं. डिविलियर्स से विराट कोहली की गहरी दोस्ती है. उन्होंने कहा है कि अगर आरसीबी की टीम मैच जीतती है तो वह ड्रेंसिंग रूम में जाकर कोहली को गले लगाएंगे.
AB de Villiers has reached Ahmedabad to support RCB pic.twitter.com/Ik7UslJGOE
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 3, 2025
RCB vs PBKS Live: फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंचे क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल को देखने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. क्रिस गेल इस मैच में किसी एक टीम को सपोर्ट नहीं करेंगे. वह दोनों ही टीमों से आईपीएल में खेल चुके हैं. गेल लंबे समय तक आरसीबी के सदस्य रहे हैं. उसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स के लिए भी खेलने का मौका मिला है.
#WATCH | Former West Indies Cricketer Chris Gayle arrives in Ahmedabad, Gujarat to watch the #IPLFinal that will be played between Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings at Narendra Modi Stadium today. pic.twitter.com/KJ4Wtj9XQ5
— ANI (@ANI) June 3, 2025
IPL 2025 Final RCB vs PBKS Live: अहमदाबाद में शुरू हो गई बारिश
अहमदाबाद में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मैच से पहले बारिश शुरू हो गई है. फैंस सड़क किनारे किसी तरह जगह ढूंढकर बारिश से बचने का प्रयास कर रहे हैं. 2023 में जब आईपीएल का फाइनल यहां हुआ था तो दो दिनों में समाप्त हुआ था. तब बारिश से प्रभावित मैच में चेन्नई ने बाजी मारी थी.
IPL 2025 PBKS vs RCB Live: बारिश नहीं होनी चाहिए: राजीव शुक्ला
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "आज आईपीएल फाइनल मैच है. हर कोई यहां रोमांचक मैच की उम्मीद लेकर आया है. पूरे देश से प्रशंसक मैच देखने आए हैं क्योंकि पहली बार दो नई टीमें फाइनल में भिड़ रही हैं और हमारे पास एक नया चैंपियन होगा. पिछले 18 सालों में दोनों में से कोई भी टीम चैंपियन नहीं बनी और आज उनमें से एक चैंपियन बनेगी. यह लोगों के लिए नया है और सभी उत्साहित हैं. एक तरफ हमारे पास विराट कोहली की टीम है और दूसरी तरफ हमारे पास श्रेयस अय्यर की टीम है. जो बेहतर खेलेगा वह जीतेगा, लेकिन बारिश नहीं होनी चाहिए.''
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: BCCI vice president Rajeev Shukla says, "It is the #IPLFinal match today. Everyone has come here expecting it to be an exciting match. Fans from all over the country have come here to watch the match because for the first time two fresh teams are… pic.twitter.com/fGjFW8ArY0
— ANI (@ANI) June 3, 2025
IPL 2025 Final Live: आरसीबी के सामने पंजाब की चुनौती
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाएगा. पंजाब की टीम 2014 तो आरसीबी 2016 के बाद फाइनल में पहुंची है. दोनों ही टीमें अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं. ऐसे में आईपीएल को आज एक नया चैंपियन मिलेगा. विराट कोहली के सामने श्रेयस अय्यर होंगे. कोहली 2008 से ही आरसीबी के साथ हैं, लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं उठा पाए हैं. दूसरी ओर, पंजाब ने इस सीजन में श्रेयस को कप्तान बनाया हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले साल कोलकाता नाइटराइजर्स को चैंपियन बनाया था.
9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.