trendingNow12872303
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: कॉन्वे, निकोल्स, रचिन के शतक... दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, 476 रनों से आगे, विकेट को तरसा जिम्बाब्वे

ZIM vs NZ Live Cricket Score 2nd Test Day 2: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए है. दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 601/3 रन रहा. न्यूजीलैंड ने अब जिम्बाब्वे पर 476 रनों की बढ़त ले ली है.  कीवी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है.

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: कॉन्वे, निकोल्स, रचिन के शतक... दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, 476 रनों से आगे, विकेट को तरसा जिम्बाब्वे
Rohit Raj|Updated: Aug 08, 2025, 08:52 PM IST
Share
LIVE Blog

ZIM vs NZ Live Cricket Score 2nd Test Day 2:  न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए है. दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 601/3 रन रहा. न्यूजीलैंड ने अब जिम्बाब्वे पर 476 रनों की बढ़त ले ली है.  कीवी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है.

डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र ने दूसरे दिन शतक ठोके. डेवोन कॉन्वे 153 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद निकोल्स और रचिन ने खूंटा गाड़ दिया और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड को कोई नुकसान नहीं होने दिया.  तीसरे दिन रचिन 165 रन और निकोल्स 150 रन से आगे अपनी पारी शुरु करेंगे. 

इससे पहले दूसरे दिन की खेल की शुरुआत  कीवी टीम अपनी पहली पारी में 174/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए की. उसने पहले दिन जिम्बाब्वे को पहली पारी में 125 रनों पर समेट दिया था. इस तरह स्टंप तक उसने 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. मैच के पहले दिन जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका निर्णय पहली पारी में गलत साबित हुआ. टीम 125 रनों पर ही सिमट गई. उसके लिए ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके बाद विकेटकीपर टफाडज्वा सिगा ने 33 रन बनाए. निकल वेल्च और सीन विलियम्स 11-11 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान इर्विन 7 और सिकंदर रजा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 और जकारी फॉल्क्स ने 4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के ओपनिंग मैच में 9 विकेट से जीती थी. वह मुकबला भी बुलावायो में खेल गया था. कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में उसे ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए इस मैच में जीत या ड्रॉ चाहिए. दूसरी ओर, मेजबान जिम्बाब्वे को सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त करने के लिए किसी भी हाल में इस मैच को जीतना होगा. हालांकि, दूसरे टेस्ट की मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा मुश्किल है.

Read More
{}{}