trendingNow12776514
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

BCCI ने ऋषभ पंत के जख्मों पर छिड़का नमक, तीसरी बार की एक ही गलती, हो गया 66 लाख का नुकसान

IPL 2025 Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस जीत ने आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचा दिया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का शतक बेकार हो गया.

BCCI ने ऋषभ पंत के जख्मों पर छिड़का नमक, तीसरी बार की एक ही गलती, हो गया 66 लाख का नुकसान
Rohit Raj|Updated: May 28, 2025, 01:08 PM IST
Share

IPL 2025 Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस जीत ने आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचा दिया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का शतक बेकार हो गया. इसके बाद उनके जख्मों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नमक भी छिड़क दिया. पंत और उनकी टीम पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है.

कितने का लगा जुर्माना?

स्लो ओवर रेट (धीमी ओवर गति) के कारण लखनऊ के कप्तान पंत के ऊपर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. प्लेइंग-11 के अन्य सदस्य और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे खिलाड़ी भी इससे बच नहीं पाए. उन सभी पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगा. यह टीम का इस सीजन में तीसरा ओवर-रेट अपराध था. इसके कारण कप्तान को भारी जुर्माना देना पड़ा.

ये भी पढ़ें: अनुष्का-विराट का 'फ्लाइंग किस' वाला रोमांस, RCB की जीत के बाद किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

आईपीएल का बयान

आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ''चूंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया.''

 

 

तीसरी बार फंसे पंत

पंत इससे पहले 5 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे. तब उनके ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. इसके बाद 27 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ ही हुए दूसरे मैच में वह फिर से फंस गए. इस बार उनके ऊपर 24 लाख रुपये का जुर्माना बीसीसीआई ने ठोक दिया. इस तरह पंत को पूरे सीजन में कुल 66 लाख रुपये जुर्माने के रूप में देने पड़ गए.

 

 

ये भी पढ़ें: पहले ही टेस्ट में शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा...23 साल से पड़ा है सूखा, टीम इंडिया को पलटना होगा इतिहास

मैच में क्या हुआ?

आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत के शतक की बदौलत 20 ओवर में 227 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद आरसीबी बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसने 123 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कोहली 30 गेंद पर 54, फिलिप साल्ट 19 गेंद पर 30 और रजत पाटीदार 7 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो चुके थे. लियाम लिविंगस्टोन का तो खाता भी नहीं खुला था. यहां से कार्यवाहक कप्तान जितेश ने मयंक के साथ मिलकर 107 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. जितेश ने 33 गेंद पर नाबाद 85 और मयंक ने 23 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए.

Read More
{}{}