trendingNow12693164
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

दिल्ली से हारते ही मैदान पर उतरे LSG के मालिक संजीव गोयनका, ऋषभ पंत की लगाई क्लास? केएल राहुल की आई याद

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: इस मुकाबले में सबकी नजर उसके कप्तान ऋषभ पंत पर थी. उन्हें फ्रेंचइजी ने मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन पहले मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.

दिल्ली से हारते ही मैदान पर उतरे LSG के मालिक संजीव गोयनका, ऋषभ पंत की लगाई क्लास? केएल राहुल की आई याद
Rohit Raj|Updated: Mar 25, 2025, 08:26 AM IST
Share

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 209 रन बनाने के बावजूद लखनऊ की टीम मैच हार गई. इस मुकाबले में सबकी नजर उसके कप्तान ऋषभ पंत पर थी. उन्हें फ्रेंचइजी ने मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन पहले मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.

बल्लेबाजी में फेल

कप्तान और खिलाड़ी के रूप में पंत के लिए 24 मार्च (सोमवार) का दिन काफी साधारण रहा. इस मैच में 420 रन बने और पांच खिलाड़ियों ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस रनों की बारिश वाले मैच में ऋषभ पंत फेल हो गए. उन्होंने छह गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खोल पाए. उन्हें कुलदीप यादव ने फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया. इसके बाद कप्तानी में उनकी प्लानिंग किसी को समझ नहीं आई. दो विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को उन्होंने सिर्फ दो ओवरों में बॉलिंग कराई.

कप्तानी में अजीब फैसले

यहां तक कि जब आखिरी दो ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स को 22 रन की जरूरत थी, तब पंत ने शार्दुल के बजाय अनुभवहीन प्रिंस यादव को गेंद थमा दी. युवा तेज गेंदबाज को दो चौकों और एक छक्के सहित 16 रन पड़े. जब आखिरी ओवर में एक रन की जरूरत थी, तो पंत ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को बुलाने में भलाई देखी. आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने शार्दुल को नहीं बुलाया.

ये भी पढ़ें: Video: आशुतोष शर्मा ने पहले हार के जबड़े से छीनी जीत, फिर स्पेशल सेलिब्रेशन, इस दिग्गज को डेडिकेट किया अवॉर्ड

स्टंपिंग का आसान मौका छोड़ा

दिल्ली को आखिरी ओवर में 6 रन की आवश्यकता थी. शाहबाज की पहली गेंद पर नंबर-11 के बल्लेबाज मोहित शर्मा आगे बढ़ गए. वह चकमा खा गए और गेंद उनके पैड से लगकर पीछे की ओर चली गई. विकेटकीपर पंत के पास उन्हें स्टंप करने का आसान मौका था. वह चूक गए और अगली गेंद पर मोहित ने एक रन लेकर आशुतोष को स्ट्राइक दे दी. आशुतोष ने शाहबाज की गेंद पर सामने की ओर छक्का मारकर मैच को समाप्त कर दिया. पंत की एक चूक के कारण लखनऊ की टीम मैच हार गई.

ये भी पढ़ें: घर छोड़ा, दूसरों के कपड़े धोए और 11 बॉल में फिफ्टी मारी, दिल्ली के नए 'राजा' की कहानी

मैदान पर पहुंचे गोयनका, फैंस को आई राहुल की याद

मैच समाप्त होने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर आ गए. उन्होंने कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान ऋषभ पंत से बात करने का फैसला किया. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि वह कोच और कप्तान से कुछ शिकायत कर रहे थे. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई, लेकिन फैंस को टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल की याद आ गई. गोयनका ने 2024 में एक मैच हारने के बाद कथित रूप से कप्तान राहुल की क्लास लगाई थी.

 

 

पंत ने क्या कहा?

मैच के बाद पंत ने कहा, "निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर यह उनके (मोहित शर्मा के) पैड से चूक जाता तो स्टंपिंग का मौका था. लेकिन क्रिकेट के खेल में ये चीजें होती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है.''

Read More
{}{}