trendingNow12420829
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'मां कसम खाले नहीं लेगा', बीच मैच में ऋषभ पंत किसे दिलवाने लगे कसम? वीडियो हुआ वायरल

ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दलीप ट्रॉफी मैच के बीच कुलदीप यादव को 'मां कसम' दिलवाने लगे.

'मां कसम खाले नहीं लेगा', बीच मैच में ऋषभ पंत किसे दिलवाने लगे कसम? वीडियो हुआ वायरल
Shivam Upadhyay|Updated: Sep 08, 2024, 07:12 PM IST
Share

Rishabh Pant Viral Video : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत डेढ़ साल से भी लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. वह दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से विकेटकीपिंग करते हुए शानदार खेल दिखाया. स्टंप के पीछे हमेशा ही चुलबुलेपन रहने के लिए मशहूर पंत दलीप ट्रॉफी में फिर इसी अंदाज में नजर आए. उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को मां कसम खाने के लिए कह दिया. दोनों के बीच हुई मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या हुआ...

ऋषभ पंत का वीडियो वायरल

दरअसल, इंडिया-ए और इंडिया-बी के मैच के दौरान ऋषभ पंत और कुलदीप यादव एक दूसरे से मस्ती करते नजर आए. पंत की टीम इंडिया बी दूसरी पारी में इंडिया ए को ऑलआउट करने की कोशिश कर रही थी, तो पंत की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई, जब वह विकेटकीपिंग कर रहे थे. उन्होंने बल्लेबाजी कर रहे कुलदीप यादव के मजे ले लिए. यह वाकया चौथी पारी में इंडिया ए के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41वें ओवर में हुआ, जब कुलदीप ने साई किशोर की पांचवीं गेंद को ऑन-साइड पर फेंस के ऊपर से मारा.

ये भी पढ़ें : नहीं खलेगी शमी की कमी, बांग्लादेश सीरीज के लिए मिला बुमराह का जोड़ीदार! उगल रहा आग

'मां कसम खाले...'

कुलदीप यादव के शॉट के बाद ऋषभ पंत ने खिलाड़ियों से कहा, 'सब आगे आ जाओ, ये सिंगल लेगा.' स्ट्राइक पर मौजूद कुलदीप ने मजेदार अंदाज में कह दिया, 'मैं नहीं लूंगा.' इसके बाद पंत कहते हैं, 'मां कसम खाली नहीं लेगा.' दोनों के बीच हुई मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जब 22 साल के भारतीय ने डेब्यू मैच में ठोका तिहरा शतक, खूंखार बैटिंग से सहमे बॉलर्स

पंत की टीम को मिली जीत

पहली पारी में मुशीर खान के 181 रन और दूसरी पारी में पंत के 61 रनों की बदौलत इंडिया बी ने यह मुकाबला 79 रनों से जीत लिया. शुभमन गिल इंडिया-बी टीम के कप्तान हैं. पहली पारी में शानदार पारी के लिए मुशीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंडिया बी का अगला मुकाबला 12 सितंबर को अनंतपुर में इंडिया सी से होगा.

Read More
{}{}