trendingNow12670756
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले बुरी खबर, पंजा खोलने वाला बॉलर चोटिल, कप्तान ने दिया अपडेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह जंग होनी है. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर है.

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले बुरी खबर, पंजा खोलने वाला बॉलर चोटिल, कप्तान ने दिया अपडेट
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 06, 2025, 08:32 AM IST
Share

Matt Henry Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विनर का पता सिर्फ तीन दिन बाद पता चल जाएगा. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्रॉफी जीतने की जंग होगी. एक तरफ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल का टिकट कटाया तो न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई. खिताबी जंग से पहले कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई कि उनका स्टार पेसर चोटिल हो गया है.

स्टार पेसर हुआ चोटिल

न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, लाहौर में खेले गए हाई-स्कोरिंग सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाज मैट हेनरी को कंधे में गंभीर चोट लग गई. गद्दाफी स्टेडियम में मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण कैच लेते समय मैट हेनरी के साथ ऐसा हुआ. हेनरी को काफी दर्द में देखा गया, जिसके बाद उनके पास तुरंत टीम फिजियो पहुंचे. हालांकि, चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब उनके खिताबी मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. अगर न्यूजीलैंड को फाइनल में उनकी सेवाएं नहीं मिलती हैं तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा.

भारत के खिलाफ खोला था पंजा

हेनरी पूरे टूर्नामेंट में अब तक न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उनका लगातार शानदार प्रदर्शन रहा, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में दो विकेट से हुई. फिर बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में भी उन्होंने एक विकेट चटकाया. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारत के खिलाफ मैच में आया, जहां उन्होंने 5/42 का करियर-सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया. हालांकि, जीत भारत की हुई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने दो विकेट लिए, जिसमें रेयान रिकेल्टन की बड़ी सफलता शामिल है.

क्या फाइनल खेलेंगे?

कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद तेज गेंदबाज मैट हेनरी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपडेट देते हुए कहा, 'हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैट हेनरी का कंधा कैसा है. यह थोड़ा दर्द कर रहा है, हमें कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा और देखना होगा.' बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ने 2000 में इसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला था, जिसमे जीत कीवी टीम की हुई. अब दूसरी बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हैं. भारत की नजरें पुराना हिसाब बराबर करने पर होंगी.

Read More
{}{}