trendingNow12157621
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Matthew Wade: कंगारू क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने किया संन्यास का ऐलान, परिवार को याद कर हुए इमोशनल

Matthew Wade: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा की है. 36 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर्थ में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने 166वें फर्स्ट क्लास मैच के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे. 

Matthew Wade: कंगारू क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने किया संन्यास का ऐलान, परिवार को याद कर हुए इमोशनल
Tarun Verma |Updated: Mar 15, 2024, 01:00 PM IST
Share

Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा की है. 36 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर्थ में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने 166वें फर्स्ट क्लास मैच के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे. होबार्ट में जन्मे मैथ्यू वेड ने विक्टोरिया के साथ चार शील्ड खिताब जीते हैं, जिनमें दो कप्तान के रूप में शामिल हैं.

मैथ्यू वेड ने किया संन्यास का ऐलान

फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद मैथ्यू वेड सफेद बॉल फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे. वहीं, जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनके शामिल होने की उम्मीद है. अपनी शानदार यात्रा के दौरान अपने परिवार के समर्थन और बलिदान को स्वीकार करते हुए मैथ्यू वेड ने अपने प्रियजनों के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने देश के लिए बैगी ग्रीन कैप पहनने के यादगार पलों को याद किया. 2012 से 2021 तक के करियर में वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच खेले.

परिवार को याद कर हुए इमोशनल 

मैथ्यू वेड ने एक बयान में कहा, 'सबसे पहले मैं अपने परिवार, अपनी पत्नी और बच्चों को उन बलिदानों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने मेरे करियर के दौरान किए हैं, क्योंकि मैंने एक रेड बॉल क्रिकेटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया और दुनिया की यात्रा की. मैथ्यू वेड ने कहा, 'मैंने लंबे प्रारूप के खेल से मिलने वाली चुनौतियों का पूरा आनंद लिया है. हालांकि मैं सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा, लेकिन अपने देश के लिए खेलते समय बैगी ग्रीन पहनना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण रहा.' वेड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 165 मैचों में 40.81 के औसत से 9183 रन बनाए हैं.

Read More
{}{}