Kuldeep Yadav 100 IPL Wickets: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने टूर्नामेंट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के 28वें गेंदबाज बन गए. कुलदीप ने सीजन के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने रयान रिकेल्टन को आउट करके स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है.
कुलदीप बने 11वें स्पिनर
मुंबई की बल्लेबाजी के सातवें ओवर में ओपन रिकेल्टन को कुलदीप ने अपना शिकार बनाया. साउथ अफ्रीका का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज माधव तिवारी को कैच थमा बैठा. कुलदीप की बॉल पर रिकल्टन स्लॉगस्वीप खेलने के लिए एक पैर पर खड़े हो गए. माधव ने डीप स्क्वायर लेग पर अपने दाएं हाथ से गेंद को पकड़ लिया. इसके साथ कुलदीप का नाम इतिहास में दर्ज हो गया. वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 11वें स्पिनर बने.
ये भी पढ़ें: खतरे में विराट का रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे केएल राहुल? इंग्लैंड में करना होगा ये काम
हरभजन से निकले आगे
कुलदीप से पहले युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने ऐसा किया था. कुलदीप सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा. कुलदीप ने 97 मैचों में यह कारनामा किया. हरभजन ने इसके लिए 100 मैच खेले थे.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को टक्कर दे रहा ये स्टार खिलाड़ी, कप्तानी की रेस में सरप्राइज एंट्री! हो गया बड़ा खुलासा
Read him if you can
Kuldeep Yadav beats Ryan Rickelton's defense with a superb delivery
Updates https://t.co/sp4ar866UD#TATAIPL | #DCvMI | @DelhiCapitals | @imkuldeep18 pic.twitter.com/uh6wCoXLwA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
सबसे कम मैचों में 100 आईपीएल विकेट लेने वाले स्पिनर
83 - अमित मिश्रा/ राशिद खान/ वरुण चक्रवर्ती
84 - युजवेंद्र चहल
86 - सुनील नरेन
97 - कुलदीप यादव
100 - हरभजन सिंह