Virat Kohli vs Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में सोमवार (7 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. मुंबई की फ्रेंचाइजी के लिए रोहित खेलते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या पिछले सीजन से कप्तान हैं.
रोहित के साथ रिश्ते पर बात
आरसीबी की बात करें तो टीम अभी भी पहले खिताब के इंतजार में है. विराट कोहली 2008 से इस टीम के साथ हैं, लेकिन अभी चैंपियन नहीं बना पाए हैं. दोनों टीमों के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच से पहले विराट ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की. दोनों करीब 15 सालों से साथ में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं.
विराट ने क्या कहा?
आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोहली ने कहा, ''मुझे लगता है कि जब आप किसी के साथ इतने लंबे समय तक खेलते हैं और खेल के बारे में अपनी इतनी सारी बातें शेयर करते हैं. एक-दूसरे से सीखते हैं, तो आप शायद एक ही समय में अपने करियर में बढ़ रहे होते हैं, और आप सभी प्रकार की पूछताछ और प्रश्न शेयर करते हैं, तो यह बहुत स्वाभाविक बात है. हमने टीम के नेतृत्व के मामले में बहुत करीब से काम किया, इसलिए हमेशा विचारों पर चर्चा होती थी और कमोबेश हम उस भावना के मामले में एक ही जगह समाप्त होते थे. एक विश्वास कारक है और टीम के लिए काम करते हैं.''
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'धोनी से नहीं हो पा रहा, इज्जत गंवा रहे...', फिर फेल हुए माही तो जिगरी यार ने सुनाई खरी-खोटी
विराट-रोहित के बारे में आईं अफवाहें
विराट और रोहित भारतीय टीम में जो समीकरण बनाते हैं, उस पर बहुत कुछ कहा और लिखा गया है. मनमुटाव की अफवाहें भी आई हैं जबकि सोशल मीडिया पर कई अन्य ड्रेसिंग रूम की कहानियां भी गढ़ी गई हैं. लेकिन कोहली ने कहा कि न तो उन्हें और न ही रोहित को पता था कि वे 15 साल की अवधि में देश के लिए खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: 'कभी सोचा नहीं था कि...', संन्यास को लेकर धोनी ने सब क्लियर कर दिया, किया बड़ा खुलासा
'हम भारत के लिए 15 साल खेलेंगे'
विराट ने कहा, ''हमने निश्चित रूप से एक साथ खेलकर अपने समय का आनंद लिया है. हम अपने करियर को लंबा बना सके. जब हम युवा थे तब यह निश्चित नहीं था कि हम भारत के लिए 15 साल खेलेंगे. इतने लंबे समय तक और लगातार यात्रा, सभी यादों, सभी पलों के लिए बहुत आभारी और बहुत खुश हैं जिन्हें हमने साझा किया है और करते रहेंगे.''