trendingNow12820750
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'मेरे हीरो में से एक...', भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच दिग्गज बल्लेबाज की अचानक मौत से बुरी तरह टूटा ये पूर्व धाकड़ ओपनर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज माइकल वॉन ने इंग्लैंड और नॉर्थम्पटनशायर के पूर्व बल्लेबाज वेन लार्किन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. लार्किन का 71 साल की आयु में निधन हो गया, जिसके बाद से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

'मेरे हीरो में से एक...', भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच दिग्गज बल्लेबाज की अचानक मौत से बुरी तरह टूटा ये पूर्व धाकड़ ओपनर
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 30, 2025, 01:44 AM IST
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में हुआ पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इससे पहले क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर सामने आई कि इंग्लैंड और नॉर्थम्पटनशायर के पूर्व बल्लेबाज वेन लार्किन का निधन हो गया है. लार्किन ने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके आकस्मिक निधन पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज माइकल वॉन ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

पूर्व बल्लेबाज का हुआ निधन

वेन लार्किन को प्यार से 'नेड' के नाम से जाना जाता था. वह एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज थे और उन्होंने अपने करियर में नॉर्थम्पटनशायर, डरहम और बेडफोर्डशायर का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे भी खेला. वेन लार्किन का जन्म 22 नवंबर 1953 को हुआ था और उन्होंने 1972 से 1991 तक नॉर्थम्पटनशायर के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला. 1992 में वह डरहम चले गए और 1995 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने 482 प्रथम श्रेणी मैचों में 27142 रन बनाए, जिसमें 59 शतक शामिल थे. उनका बेस्ट स्कोर 252 था. वेन लार्किन ने 13 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 493 रन बनाए. उन्होंने 25 वनडे मैच खेले, जिनमें 591 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 124 रन का एक शतक भी लगाया. वह 1979 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी थे.

माइकल वॉन ने जताया दुख 

माइकल वॉन ने लार्किन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में याद किया जो मैदान पर और मैदान के बाहर अपने व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे. उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट क्लब द्वारा लार्किन को लेकर किए गए पोस्ट पर लिखा, 'यह बहुत दुखद समाचार है.. मेरे हीरो में से एक x #RIPNed.' वॉन के इस पोस्ट से पता चलता है कि लार्किन के निधन से उन्हें कितना दुख पहुंचा है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी श्रद्धांजलि

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी वेन लार्किन के निधन पर दुख व्यक्त किया है. ECB ने अपने बयान में कहा, 'वेन लार्किन को न केवल मैदान पर उनकी उपलब्धियों के लिए याद किया जाएगा, बल्कि खेल में उनके द्वारा लाई गई गर्मजोशी, हास्य और भावना के लिए भी याद किया जाएगा.' नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके लिए लार्किन ने अपने करियर का अधिकांश हिस्सा खेला. क्लब ने लार्किन को एक महान खिलाड़ी और एक प्रिय शख्सियत बताया. पोस्ट में लिखा, 'क्लब से जुड़े सभी लोग वेन के परिवार और उसके अनेक मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.'

वेन लार्किन का घरेलू रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में लार्किन ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए 716 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सभी फॉर्मेट में 60 शतकों के साथ 29929 काउंटी रन बनाए. उन्होंने ज्योफ कुक और एलन लैम्ब की गैरमौजूदगी में 50 से अधिक मैचों में टीम की कप्तानी भी की. बाद में लार्किन्स ने डरहम के लिए खेला और चार सत्रों में अपनी छाप छोड़ी.

Read More
{}{}