trendingNow12848496
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

654 रन... टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 86 साल से नहीं हुआ ये करिश्मा, 100 साल अमर रहेगा ये महारिकॉर्ड?

Unbreakable Cricket Record: इन दिनों टेस्ट क्रिकेट का खुमार पूरी दुनिया में छाया हुआ है. कई रिकॉर्ड्स टूट रहे बन रहे हैं तो कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त होते दिख रहे हैं. लेकिन हम आपको टेस्ट क्रिकेट का वो अजूबा बताने जा रहे हैं जो पिछले 86 साल से नहीं हुआ. 100 साल तक भी ये रिकॉर्ड अमर रह सकता है.  

Test Cricket
Test Cricket
Kavya Yadav|Updated: Jul 21, 2025, 01:30 AM IST
Share

Unbreakable Cricket Record: आज के दौर में क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं. लेकिन असली क्रिकेट टेस्ट फॉर्मेट में देखने को मिलता है. कभी बल्लेबाजों की चांदी होती है तो अगले दिन गेंदबाज कहर बरपाते हैं. चौथे पारी में पिच का खेल ऐसा होता है जब बल्लेबाज रनों की भीख मांगते नजर आते हैं, जैसा कि हमने हाल ही में भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में देखा. लेकिन हम आपको टेस्ट क्रिकेट का ऐसा करिश्मा बताने जा रहे हैं जो पिछले 86 साल से नहीं हुआ. 100 साल भी ये रिकॉर्ड अमर रह सकता है. 

अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच था मैच

यह साल 1939 की बात है जब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरी थीं. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 2 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 530 रन टांग दिए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 316 रन पर सिमट गई. अफ्रीका को 214 रन की बढ़त मिली और दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम ने 481 रन ठोक इंग्लैंड के सामने 696 रन का पहाड़नुमा टारगेट रख दिया. 

साउथ अफ्रीका की मैच में पकड़

696 रन का वो लक्ष्य जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी चेज नहीं हुआ. ऐसे में मुकाबला साउथ अफ्रीका की पकड़ में था और जीत से पहले ही टीम जश्न के मूड में आ चुकी थी. लेकिन इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने अफ्रीका की सांसें अटका दी. तीन बल्लेबाजों ने मिलकर ही 479 रन ठोक डाले. जिसके बाद अफ्रीकी गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 3 दिन में तीसरा खिलाड़ी चोटिल... पूरी सीरीज से बाहर! चौथे टेस्ट से पहले तहस-नहस हुई टीम इंडिया

654 रन... 

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने चौथी पारी में रनों की बारिश की. एक ओपनर 55 रन पर आउट हुआ जबकि दूसरे ने 120 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया. तीसरे नंबर पर उतरे बल्लेबाज ने खूंटा गाड़ा और डबल सेंचुरी ठोकी. बिल एडरिच ने 219 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान वैली हेमंड ने 140 रन ठोके. एडी पेंटर ने भी 75 रन की पारी खेलकर 654 रन ठोक डाले. अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में जीत की भीख मांगती रही और अंत में मुकाबला ड्रॉ साबित हुआ. यह चौथी पारी का आज तक सबसे बड़ा स्कोर है. पिछले 86 सालों से यह रिकॉर्ड नंबर-1 पर है.

Read More
{}{}