trendingNow12849678
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

डेब्यू मैच में मचाया तहलका...क्रिकेट में लिख दिया नया इतिहास! छा गया रिकी पोंटिंग का 'चेला'

Mitchell Owen Cricket Records: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज रविवार को शुरू हुई. इस मैच में कंगारू टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन ने टी20 में डेब्यू किया. उन्होंने अपने ही टी20 इंटरनेशनल मैच को यादगार बना लिया. 

डेब्यू मैच में मचाया तहलका...क्रिकेट में लिख दिया नया इतिहास! छा गया रिकी पोंटिंग का 'चेला'
Rohit Raj|Updated: Jul 21, 2025, 11:13 PM IST
Share

Mitchell Owen Cricket Records: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज रविवार को शुरू हुई. इस मैच में कंगारू टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन ने टी20 में डेब्यू किया. उन्होंने अपने ही टी20 इंटरनेशनल मैच को यादगार बना लिया. ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग की पसंद कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

गेंदबाजी में ओवेन ने किया कमाल

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने ओवेन को एक ओवर दिया. इसमें उन्होंने 14 रन दिए लेकिन विंडीज टीम के कप्तान शाई होप (39 गेंदों पर 55 रन) का विकेट हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन बनाए. उसके लिए शाई होप के अलावा रोस्टन चेज ने 32 गेंद पर 60 रन बनाए. शिमरॉन हेटमायर ने 19 गेंद पर 38 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुईस ने 4 विकेट लिए.

बल्लेबाजी से पलटा मैच

गेंदबाजी के बाद ओवेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए. उनकी टीम 8.2 ओवर में 78/4 के स्कोर पर खड़ी थी. यहां से मिचेल ओवन ने कैमरून ग्रीन का साथ दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 40 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया. ओवेन ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने आउट कर दिया. उनके अलावा ग्रीन ने 26 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्हें गुडाकेश मोटी ने आउट कर दिया.

मिचेल ओवेन ने रचा इतिहास

अपने अविश्वसनीय ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ ओवेन एक पूर्ण-सदस्य टीम के खिलाफ टी20 डेब्यू पर अर्धशतक बनाने और एक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के स्टार रस्सी वान डेर मर्वे के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ खेलते हुए एक विकेट भी लिया था.

ये भी पढ़ें: वो गेंदबाज जिसे धोनी ने दिया जीवन भर का 'जख्म', फिर उसी ने युवराज सिंह को हीरो से बना दिया वीलेन!

पोंटिंग-वॉर्नर के क्लब में शामिल

इस बीच ओवेन टी20डेब्यू पर नंबर छह या उससे नीचे से एक पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले फिल साल्ट के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. साल्ट (24 गेंदों पर 57) ने भी 2022 में बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. ओवेन डेविड वार्नर और रिकी पोंटिंग के बाद टी20 डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. 

ऐसा रहा है ओवेन का करियर

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 2024-25 बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना नाम बनाया, जहां उन्होंने होबार्ट हरिकेंस को 11 मैचों में 452 रन और छह विकेट (फाइनल में एक शतक सहित) के साथ अपना खिताब जीतने में मदद की. उन्हें 2025 के आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) ने ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था. ओवेन ने आईपीएल में एक मैच में खेला है.

ये भी पढ़ें: फिटनेस में विराट जैसी जिद... 17 किलो वजन घटाकर शतकवीर ने बदली काया, मुंह छिपाते घूमेंगे पृथ्वी शॉ

FAQ:

1. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला देश कौन है?
उत्तर- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. उसने अब तक खेले 247 मैचों में 164 मुकाबले जीते हैं. उसे 71 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

2. वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है?
उत्तर-
वेस्टइंडीज की टीम ने अब त टी20 क्रिकेट में 221 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 94 मैचों में जीत मिली है.

3. ऑस्ट्रेलिया का टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड कैसा है?
उत्तर-
टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. उसने 204 में 113 मैच जीते हैं. उसे 84 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

Read More
{}{}