trendingNow12619799
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

11 छक्के 6 चौके और 39 गेंद में शतक... IPL टीमों ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ऑक्शन में खो दिया सबसे घातक बल्लेबाज

BBL: IPL 2025 का खुमार दिन-ब-दिन भारत में बढ़ता नजर आ रहा है. नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने खेमें को मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगाया. देश-विदेश के प्लेयर्स ने ऑक्शन में हिस्सा लिया था. उसमें से एक नाम 23 साल के मिचेल ओवेन का भी था. जिन्हें भाव न देकर टीमों ने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है.  

Mitchell Owen
Mitchell Owen
Kavya Yadav|Updated: Jan 27, 2025, 09:39 PM IST
Share

BBL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का खुमार दिन-ब-दिन भारत में बढ़ता नजर आ रहा है. नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने खेमें को मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगाया. देश-विदेश के प्लेयर्स ने ऑक्शन में हिस्सा लिया था. उसमें से एक नाम 23 साल के मिचेल ओवेन का भी था. जिन्हें भाव न देकर टीमों ने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग में बल्ले से आग उगलकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी है.

39 गेंद में ठोका शतक

मिचेल ओवेन ने सोमवार बीबीएल के फाइनल में आतिशी सेंचुरी ठोकी. उन्होंने BBL की सबसे तेज सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी सेंचुरी में 11 गगनचुंबी छक्के जबकि 6 चौके लगाए. आतिशी पारी की बदौलत मिचेल ओवेन ने होबार्ट हरिकेंस को खिताबी जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी में कुल 108 रन ठोके.

बन गए 'वन मैन आर्मी'

ओवेन के आतिशी शतक की बदौलत होबार्ट हरिकेंस ने 183 रन के लक्ष्य को महज 14.1  ओवर में  हासिल कर लिया.   ओवेन का शतक T20 टूर्नामेंट के फाइनल में बल्लेबाज द्वारा तीन अंकों के स्कोर का 20वां उदाहरण था. आईपीएल 2025 में भी ओवेन ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन किसी भी टीम ने उनपर दांव नहीं खेला.

ये भी पढ़ें... 12 साल बाद विराट की वापसी से सिक्योरिटी 'अलर्ट', फैंस के लिए खास तैयारी, ये है DDCA का प्लान

क्रेग सिमंस की कर ली बराबरी

मिचेल ओवेन ने क्रेग सिमंस की बराबरी की. उन्होंने BBL के तीसरे सीजन में 39 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी. बीबीएल 11 में स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंद में सेंचुरी ठोक अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज कराया था. जोश ब्राउन भी बीबीएल 13 में 41 गेंद में शतक ठोक चुके हैं. अब देखना होगा कि आने वाले समय में मिचेल ओवेन की इस पारी का प्रभाव आईपीएल टीमों पर पड़ता है या नहीं.

Read More
{}{}