trendingNow12529269
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL Auction 2025: पंत-अय्यर ने काटा गदर.. लेकिन 13 करोड़ के घाटे में पहुंचा पुराना 'रिकॉर्डधारी', DC ने बचाई लाज

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. मार्की प्लेयर्स के सेट में ही रोमांच का ओवरडोज देखने को मिला. कोई जीरो से हीरो बन गया तो कोई 'अर्श से फर्श' पर आता नजर आया. उम्मीदों के मुताबिक स्टार ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के लिए होड़ देखने को मिली. लेकिन ऑक्शन का पुराना रिकॉर्डधारी भारे घाटे में नजर आया.   

KKR Team, Shreyas Iyer, Mitchell Starc
KKR Team, Shreyas Iyer, Mitchell Starc
Kavya Yadav|Updated: Nov 24, 2024, 06:18 PM IST
Share

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. मार्की प्लेयर्स के सेट में ही रोमांच का ओवरडोज देखने को मिला. कोई जीरो से हीरो बन गया तो कोई 'अर्श से फर्श' पर आता नजर आया. उम्मीदों के मुताबिक स्टार ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के लिए होड़ देखने को मिली. लेकिन ऑक्शन का पुराना रिकॉर्डधारी भारे घाटे में नजर आया. आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं मिचेल स्टार्क की जिन्हें इस बार किसी टीम ने घास नहीं डाली. हालांकि, अंत में दिल्ली ने इस खूंखार गेंदबाज की लाज बचा ली है. 

पिछली बार स्टार्क के लिए बौखलाईं थी टीमें

इंटरनेशनल क्रिकेट के नामी मिचेल स्टार्क के लिए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में टीमें बौखला उठी थीं. उन्होंने 6 साल बाद आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया और इतिहास रच दिया. केकेआर की टीम ने स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. उस दौरान स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. लेकिन स्टार्क उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, हालांकि फाइनल मैच में उनकी दमदार गेंदबाजी देखने को मिली थी. 

मिनटों में टूटा महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टूटा और गूंज जेद्दा से भारत तक सुनाई दी. श्रेयस अय्यर का नाम आते ही टीमों के बीच गजब की जंग हुई. लेकिन अंत में अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. अय्यर पर रिकॉर्डतोड़ बोली का शोर थमा नहीं था कि पंत के नाम की बोली मल्लिका ने लगाई. टीमों के बीच होड़ ऐसी थी कि पलभर में बोली 20 करोड़ तक पहुंची. इसके बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ का इशारा कर सभी को सरप्राइज कर दिया. मिनटों में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड टूटा और पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. 

दिल्ली ने बचाई स्टार्क की लाज

मिचेल स्टार्क की लाज दिल्ली कैपिटल्स ने बचाई. स्टार्क पर कुछ ही टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ फाइनल कर लिया. पिछले सीजन के मुताबिक स्टार्क को 13 करोड़ रुपये का भारी घाटा झेलना पड़ा है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वो कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं. 

Read More
{}{}