trendingNow12672859
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ODI Cricket: 'सबसे घटिया फॉर्मेट, बर्बाद हो गया...', चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दिग्गज का वनडे क्रिकेट पर तीखा कमेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच एक दिग्गज ने वनडे क्रिकेट पर तीखा कमेंट किया है. इस दिग्गज ने ODI फॉर्मेट को सबसे घटिया बताया. इसके पीछे के कारण भी दिए हैं.

ODI Cricket: 'सबसे घटिया फॉर्मेट, बर्बाद हो गया...', चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दिग्गज का वनडे क्रिकेट पर तीखा कमेंट
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 07, 2025, 10:13 PM IST
Share

ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच एक दिग्गज ने वनडे क्रिकेट पर तीखा कमेंट किया है. इस दिग्गज ने ODI फॉर्मेट को सबसे घटिया बताया. इसके पीछे के कारण भी दिए हैं. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने बल्लेबाजों के पक्ष में नियमों की कड़ी आलोचना की. उनका कहना है कि 50 ओवर का फॉर्मेट खत्म होने की कगार पर पहुंचा, जिससे टी20 लीग में 'फ्रीलांस' खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है. बताते चलें कि मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 100 से ज्यादा वनडे मुकाबले खेले हैं.

सबसे खराब फॉर्मेट बताया

मोईन ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से कहा, 'विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर यह वनडे फॉर्मेट लगभग पूरी तरह खत्म हो गया है. यह खेलने के लिए सबसे खराब फॉर्मेट है और मुझे लगता है कि इसके कई कारण हैं.' पहले के समय में पहले पावरप्ले के बाद सर्कल के बाहर 5 फील्डर हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ साल में यह संख्या 4 हो गई है, जिससे बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान हो गया है. इतना ही नहीं दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है जो पहले नहीं होता था जिससे रन बनाना भी बहुत आसान हो जाता है. 

नियमों पर उठाए सवाल

इंग्लैंड के इस दिग्गज ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि नियम बहुत खराब हैं. पहले पावरप्ले के बाद अतिरिक्त फील्डर रखना, मुझे लगता है कि विकेट लेने और किसी भी तरह का दबाव बनाने के लिए यह एक खराब नियम है. इसी वजह से अब खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में 60 और 70 का औसत बना रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'जब आप किसी को गेंदबाजी कर रहे होते हैं और आप थोड़ा दबाव डालते हैं तो बल्लेबाज बस रिवर्स-स्वीप करता है और यह एक रन नहीं, बल्कि यह चौका होता है. हमेशा बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का विकल्प उपलब्ध रहता है.' 

मोईन ने चेताया कि ऐसे भी क्रिकेटर हैं जो टी20 लीग में मिलने वाली राशि के चलते समय से पहले संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट इसमें मिलने वाली राशि से लुभा रहा है और यह इतना लुभावना है कि खिलाड़ी इससे इनकार नहीं कर सके. यह बहुत मुश्किल है.' बता दें कि मोईन ने इंग्लैंड के लिए 138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2355 रन बनाने के अलावा 111 विकेट भी लिए हैं, जबकि 68 टेस्ट मैच में उन्होंने 3000 से अधिक रन बनाए हैं और 200 से अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे. 

Read More
{}{}