trendingNow12686005
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

पाकिस्तान में कट गया बवाल... शोएब अख्तर समेत आपस में भिड़े ये दिग्गज, हफीज को देनी पड़ी सफाई

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम को निशाना बनाया और खूब खरी-खोटी सुनाई. अब दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया वॉर चल रहा है. हफीज ने दिग्गजों को निशाना बनाया और अब सफाई दे रहे हैं.   

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar
Kavya Yadav|Updated: Mar 19, 2025, 12:23 PM IST
Share

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम को निशाना बनाया और खूब खरी-खोटी सुनाई. अब दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया वॉर चल रहा है. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने शोएब अख्तर समेत 2 और पूर्व स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर हमला बोला था और अब उन्हें सफाई भी देनी पड़ रही है. 

आपस में भिड़े दिग्गज

पाकिस्तान टीम का ग्राफ पिछले कुछ सालों से लगातार गिरता नजर आ रहा है. टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. वहीं, पूर्व क्रिकेटर्स के बीच रिश्तों में खटास भी देखने को मिल रही है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने के बाद मोहम्मद हफीज ने वकार यूनिस, वसीम अकरम, शोएब अख्तर जैसे कुछ पुराने स्टार खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया था. उन्होंने साफ कहा था कि इन बड़े नामों ने अपने दौर में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ खास नहीं किया. हफीज का बयान तूल पकड़ गया और अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने इसपर सफाई भी दे दी है. 

क्या बोले थे हफीज?

मोहम्मद हफीज ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक शो के दौरान कहा था, 'मैं 1990 के दशक में खेलने वाले खिलाड़ियों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन जब विरासत की बात आती है तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कोई ICC इवेंट नहीं जीता, वे 1996, 1999 और 2003 के (विश्व कप) हार गए. हम एक फाइनल (1999 में) में पहुंचे और बुरी तरह हार गए.'

ये भी पढ़ें... VIDEO: संन्यास के 6 साल बाद भी धोनी के हेलीकॉप्टर में वही दम, अश्विन रह गए हैरान, कौन था गेंदबाज?

हफीज ने सफाई में क्या लिखा?

मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कुछ मीडिया घराने वास्तविक सामग्री को गढ़ रहे हैं. चर्चा का संदर्भ टीमों द्वारा ICC इवेंट जीतने के बारे में था, ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले. इसलिए मैंने बताया कि कैसे पाकिस्तान के महान खिलाड़ी अपनी सभी क्रिकेट प्रतिभाओं के बावजूद 1996, 1999 और 2003 में ICC इवेंट (92 विश्व कप के बाद) नहीं जीत सके. यह मेरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं थी.'

Read More
{}{}