trendingNow12500077
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय फैंस को लगा एक और झटका, अब मोहम्मद शमी को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Mohammad Shami Injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुने गए मोहम्मद शमी को लेकर बार फिर से अच्छी खबर नहीं आई है.

टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय फैंस को लगा एक और झटका, अब मोहम्मद शमी को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
Rohit Raj|Updated: Nov 04, 2024, 02:38 PM IST
Share

Mohammad Shami Injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुने गए मोहम्मद शमी को लेकर बार फिर से अच्छी खबर नहीं आई है. इस बात के संकेत सामने आए हैं कि पेशेवर क्रिकेट में उनकी वापसी में और देरी हो सकती है. शमी को बेंगलुरु और इंदौर में होने वाले अगले दो राउंड के लिए बंगाल की रणजी टीम में शामिल नहीं किया गया है.

लगातार चोटों से शमी परेशान

शमी पिछले नवंबर में अहमदाबाद में भारत की वनडे विश्व कप फाइनल हार के बाद से पेशेवर क्रिकेट से बाहर हैं. वह इस सप्ताह रणजी ट्रॉफी के माध्यम से वापसी करने वाले थे. चोट के कारण शमी को भारत की 18 सदस्यीय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया था. वह रणजी ट्रॉफी के चौथे और पांचवें राउंड में क्रमशः कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के साथ खेलने पर नजरें गड़ाए हुए थे.

'ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनकी आवश्यकता होगी'

बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पिछले सप्ताह इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, "हमें उम्मीद है कि शमी कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैचों में हमारे साथ शामिल होंगे. वह भारत और टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनकी आवश्यकता होगी. हाल ही में उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले वह बंगाल के लिए कुछ रणजी मैच खेलने को लेकर कितने उत्सुक हैं. रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनके लिए अच्छा रहेगा और हमारे लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि हमारे चार प्रमुख खिलाड़ी भारत और इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं.''

ये भी पढ़ें: मुंबई के खिलाड़ी ने मुंबई में ही भारत को हराया, कौन हैं स्पिन पर टीम इंडिया को नचाने वाले एजाज पटेल?

लंदन में हुई थी सर्जरी

मोहम्मद शमी की फरवरी में लंदन में सर्जरी हुई थी. उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करने के लिए कहा गया था, लेकिन घुटने में सूजन के कारण उन्हें एक और झटका लगा. इससे उनकी वापसी में देरी हुई.

ये भी पढ़ें: वसीम अकरम ने तो हद ही पार कर दी...न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया तो दिया बेतुका बयान

रणजी ट्रॉफी के चौथे और पांचवें दौर के लिए बंगाल की टीम

अनुस्तूप मजूमदार, ऋद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप कुमार घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, एमडी कैफ, रोहित कुमार, रिशव विवेक.

Read More
{}{}