NZ vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में नाक कटाने के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड टूर के लिए तैयार है. इस दौरे के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था. लेकिन अब वह इसके लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने सफेद गेंद के मैचों के लिए टीम के साथ यात्रा करने का फैसला किया. पूर्व कप्तान यूसुफ को दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था.
क्यों दौरे से किया था मना?
मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया कि वह अपनी बेटी की बीमारी के कारण इस दौरे से नाम वापस ले रहे हैं. लेकिन पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, 'यूसुफ ने बोर्ड को सूचित किया कि उनकी बेटी की हालत अब ठीक है इसलिये वह टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए उपलब्ध होंगे.'
कब से शुरू होगी सीरीज?
पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेलेगी. 12 मार्च को टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएगी. 16 मार्च से दोनों टीमें टी20 सीरीज का आगाज करेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन फाइनल मुकाबले में इस टीम को भारत से 4 विकेट से हार झेलने के बाद ट्रॉफी से दूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें... VIDEO: ऋषभ पंत के घर बैंड-बाजा-बारात, घर में बजेगी शहनाई, बड़े-बड़े क्रिकेटर्स की सजेगी महफिल
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिए जख्म
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंद दिया था. इससे पहले ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे पर पाकिस्तान टीम कैसा प्रदर्शन करती है. टी20 सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा होंगे जबकि वनडे में मोहम्मद रिजवान के ही हाथों में टीम की कमान रहेगी.