trendingNow12867097
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट में गूंजा मोहम्मद सिराज का नाम, 'ओवल' के मैदान पर 'शतक' लगाकर रचा इतिहास

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल के मैदान पर एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली है. उन्होंने भारत से बाहर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक लगा दिया है.

वर्ल्ड क्रिकेट में गूंजा मोहम्मद सिराज का नाम, 'ओवल' के मैदान पर 'शतक' लगाकर रचा इतिहास
Shivam Upadhyay|Updated: Aug 04, 2025, 04:36 PM IST
Share

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम टेस्ट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में एक अनोखा शतक पूरा कर लिया, जिससे वह ये करिश्मा करने वाले भारत के 7वें तेज गेंदबाज बन गए. सिराज ने 5 मैचों की इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है. कप्तान शुभमन गिल ने जब-जब उन्हें गेंद थमाई, सिराज ने विकेट निकालकर दिए हैं. सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं.

सिराज ने पूरा किया 'शतक'

दरअसल, मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर खेलते हुए विकेटों का शतक पूरा किया है. उन्होंने जैक क्राउली का विकेट लेकर यह कारनामा किया। ओवल के मैदान पर खेला गया टेस्ट मैच भारत से बाहर उनका 27वां टेस्ट रहा, जिसमें उन्होंने 100 विकेटों की उपलब्धि नाम की. इसके साथ ही वह कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बाद विदेशी धरती पर 100 से अधिक विकेट लेने वाले 7वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत जैसा योद्धा...टूटे कंधे की नहीं की परवाह, देश की खातिर दांव पर लगाई जान

विदेशों में सिराज बजा रहे डंका

भारत से बाहर सिराज का टेस्ट मैचों में दमदार प्रदर्शन रहा है. दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट खेले हैं और 33 बल्लेबाजों को आउट किया है. इंग्लैंड में उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में उनके नाम 42 विकेट लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने चार मैचों में 12 विकेट लिए हैं.

भारत से बाहर सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम?

भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. महान स्पिनर ने अपने 18 साल के करियर में विदेशी धरती पर 69 टेस्ट मैच खेले और 269 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके बाद कपिल देव आते हैं, जिन्होंने 66 टेस्ट मैचों में 215 विकेट झटके. जहीर खान विदेशों में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 54 टेस्ट में 207 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स के बाद कौन बनेगा इंग्लैंड का कप्तान? ओली पोप नहीं...दिग्गज ने इस प्लेयर को बताया 'फ्रंट रनर'

घर से बाहर टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

अनिल कुंबले -269
कपिल देव - 215
जहीर खान -207
ईशांत शर्मा - 207
जसप्रित बुमराह - 172
रविचंद्रन अश्विन - 154
मोहम्मद शमी - 153
हरभजन सिंह - 152
बिशन सिंह बेदी - 129
जवागल श्रीनाथ - 128
भागवत चन्द्रशेखर - 100
मोहम्मद सिराज - 100*

Read More
{}{}